×

एसओ पर किसानों से धन उगाही का आरोप- भाकियू ने की कार्रवाई की मांग

हरदोई के अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसओ) के खिलाफ किसान यूनियन के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एसपी आफिस में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और एसओ मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसान नेताओं ने कोतवाल को हटाने की मांग की। 

Aditya Mishra
Published on: 6 Jan 2019 9:03 PM IST
एसओ पर किसानों से धन उगाही का आरोप- भाकियू ने की कार्रवाई की मांग
X

हरदोई: हरदोई के अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसओ) के खिलाफ किसान यूनियन के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एसपी आफिस में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और एसओ मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसान नेताओं ने कोतवाल को हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी को नहीं हटाया गया तो डीजीपी आफिस पर प्रदर्शन करेंगे।

ये है पूरा मामला

हरदोई के एसपी आफिस पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने जमकर नारेबाजी की और एसओ अतरौली मुर्दाबाद के नारे लगाए।यहां किसान नेताओं ने एसपी आलोक प्रियदर्शी से मुलाकात की और एसओ पर किसानों से धन उगाही समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाकर लाइन हाजिर व हटाने की मांग की।भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाए है कि सण्डीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि जीतू दीक्षित से मिलकर एसओ के द्वारा जनता को परेशान किया जा रहा है।

आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि जितेन्द्र दीक्षित उर्फ़ जीतू व पंचम खेडा निवासी पप्पू पाण्डेय ने थाना अतरौली की शह पर भाकियू राष्ट्रवादी के प्रदेश महासचिव विष्णु कुमार मिश्र , जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर तिवारी , कार्यकर्त्ता दिलीप उर्फ़ बबलू कश्यप थानाध्यक्ष अतरौली ने फर्जी मुकदमा हरिजन एक्ट का दर्ज किया।

क्षेत्रीय विधायक संडीला , विधायक प्रतिनिधि व पपू पाण्डेय के द्वारा बरेठी तालाब से मछलियों व सिंघाड़े की लूट करवाने का आरोप लगाया और थानाध्यक्ष अतरौली द्वारा तेरवा घात , एमा घाट पर अवैध धन उगाही करके बालू खनन करवाया जा रहा है ग्राम पंचायत कटियार में पुलिस की शह पर सैकड़ो यूकेलिप्टस के पेंड काट लिए गये सहित तमाम आरोप लगते हुए उग्र प्रदर्शन किया।एसपी ने फिलहाल कार्यवाई का सिर्फ भरोसा ही दिलाया है।

ये भी पढ़ें...हरदोई- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, बेटियों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story