×

यौन शोषण मामला: ALLEN HOUSE ने स्‍कूल गेट पर जड़ा ताला, पैरेंट्स ने की फीस वापसी की मांग

aman
By aman
Published on: 15 May 2017 1:32 PM IST
यौन शोषण मामला: ALLEN HOUSE ने स्‍कूल गेट पर जड़ा ताला, पैरेंट्स ने की फीस वापसी की मांग
X
यौन शोषण मामला: ALLEN HOUSE ने स्‍कूल गेट पर जड़ा ताला, पैरेंट्स ने की फीस वापसी की मांग

लखनऊ: राजधानी के वृंदावन योजना स्थित एलन हाउस पब्लिक स्‍कूल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।प्री प्राइमरी की बच्‍ची के साथ यौन शोषण मामले में फंसे एलन हाउस स्‍कूल का मैनेजमेंट अब पैरेंट्स से बदसलूकी पर उतारू है।

इस मामले से आहत पैरेंट्स सोमवार (15 मई) को जब स्‍कूल में जमा फीस वापस करने की मांग लेकर पहुंचे, तो स्‍कूल मैनेजमेंट ने मुख्‍य गेट पर ताला जड़वा दिया और गार्ड्स ने पैरेंट्स के साथ बदसलूकी की।

ये है मामला

बता दें, कि एलन हाउस पब्लिक स्‍कूल में प्री प्राइमरी की एक पांच वर्षीय बच्‍ची से यौन शोषण का मामला सामने आया था। इसके बाद बच्‍ची की मां ने स्‍कूल पहुंचकर मामले की पड़ताल की, तो इस घिनौनी हरकत का राजफाश हुआ। इस मामले में पीजीआई पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। इसी मामले में पुलिस ने बच्‍ची की पहचान पर चार संदिग्‍धों को भी हिरासत में लिया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

प्रिंसपल बोलीं- आरोप हैं बेबुनियाद

इस मामले के बाद स्‍कूल की प्रिंसपल कविता विज का कहना है कि 'जांच में सब स्‍पष्‍ट हो जाएगा। ये स्‍कूल को बदनाम करने की साजिश है।' इस मामले से हैरान पैरेंट्स ने अपने बच्‍चों को स्‍कूल से निकालने का मन बनाया है। लिहाजा फीस वापसी की मांग को लेकर जब कुछ पैरेंट्स सोमवार को स्‍कूल पहुंचे तो प्रिंसपल ने उनसे मिलने से मना कर दिया। इतना ही नहीं पैरेंट्स का आरोप है कि स्‍कूल प्रशासन के आदेश पर मेन गेट पर ताला जड़ दिया। गार्ड्स ने उनके साथ बदसलूकी भी की।

कैंटीन के लिए बने कमरे में होता था शोषण

बच्‍ची की मां ने बताया कि वह एक डॉक्‍टर हैं। कुछ दिनों से बच्‍ची को कुछ स्‍वास्‍थ्‍य दिक्‍कतें हुईं। जिससे कुछ शक हुआ तो बच्‍ची को लेकर स्‍कूल आई। वहां एक कर्मचारी को देखकर बच्‍ची सहम गई और अपने साथ होने वाली हरकतों के बारे में बताया। उसने बताया, कि स्‍कूल में कैंटीन के लिए बने कमरे में कुछ लोग उसके साथ गलत हरकतें करते हैं। इसके बाद मामले की पड़ताल की, तो सारा सच सामने आ गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। उम्‍मीद है कि जल्‍द ही न्‍याय मिलेगा। बच्‍ची के साथ ऐसी हरकतें करने वालों को सजा दिला कर रहेंगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story