×

अमर सिंह बोले- मैं हूं मुलायमवादी, समाजवाद को नहीं जानता

By
Published on: 29 Jun 2016 9:32 AM GMT
अमर सिंह बोले- मैं हूं मुलायमवादी, समाजवाद को नहीं जानता
X

लखनऊ: छह साल के बाद समाजवादी पार्टी में लौटने और राज्यसभा सदस्य बनने वाले अमर सिंह ने बुधवार को कहा कि वो उन लोगों में हैं जो समाजवाद को नहीं जानते वो तो मुलायमवादी हैं। अमर सिंह ने यह बातें बुधवार को सपा के महासचिव रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर उनकी किताब के विमोचन के अवसर पर कहीं।

समारोह में मौजूद राज्य के जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की ओर इशारा करते हुए अमर सिंह ने कहा कि रामूवालिया पंजाब में थे लेकिन उन्हें मुलायम सिंह ने पहले विधान परिषद भेजा और जेल मंत्री बना दिया।

मुलायम के कहने पर सब आए राजनीति में

-अमर सिंह ने कहा कि रामगोपाल भी राजनीति में नहीं आना चाहते थे।

-पिता तुल्य भाई मुलायम सिंह यादव के कहने पर राजनीति में आए ओर ऐसा आए कि अब चाह कर भी इससे बाहर नहीं जा सकते।

-इसी तरह बहुत से ऐसे लोगों में मैं भी हूंं।

-मैं भी राजनीति में नहीं आना चाहता था लेकिन लाया गया ।

यह भी पढ़ें ... राम गोपाल का 70वां बर्थडे, केक कटने के बाद पहुंंचे श्‍ािवपाल

सपा परिवार में जब भी हमला होता है तो पूरा परिवार मिल कर मारता है

-अमर सिंह ने कहा कि सपा परिवार में चल रही उठापटक को कुछ खबरिया चैनल चटकारे लेकर बता रहे हैं।

-वो ये बताना चाहते हैं कि सपा परिवार में खाना भले ही अलग अलग घरों में बनता हो लेकिन जब कोई हमला होता है तो सब मिल कर मारते हैं।

-अमर सिंह ने मीडिया को सलाह दी कि और कहा कि छापिए वही जो खबर हो ।

-औरों के घरों को भी देखिए जहां काफी उठापटक चल रही है ।

यह भी पढ़ें ... शिवपाल बोले- कसम खाते हैं नहीं देंगे अपराधी को टिकट, पर है एक शर्त

सिर्फ सपा में ही सभी को बोलने की आजादी

-अमर सिंह ने कहा कि सपा में सब कुछ है।

-राजनीति में सरस्वती की बुद्धि चाहिए तो रामगोपाल, आकर्षक चेहरा चाहिए तो अखिलेश हैं।

-सपा ही ऐसी पार्टी है जहां सभी को बोलने की आजादी है।

उन्होंने केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी का उदाहरण देते हुए कहा कि ज्यादा बोलने वाले सुब्रमण्यम स्वामी पर पीएम नरेंद्र मोदी को लगाम लगाना पड़ी।

Next Story