×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमौसी एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन शुरू, DVOAR में आई तकनीकी खराबी हुई ठीक

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) में तकनीकी खराबी आने की वजह से शनिवार (14 जनवरी) को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ बाधित हो गई है। इस कारण अमौसी एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा है।

tiwarishalini
Published on: 14 Jan 2017 6:29 PM IST
अमौसी एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन शुरू, DVOAR में आई तकनीकी खराबी हुई ठीक
X

अमौसी एयरपोर्ट का रडार खराब, लैंडिंग-टेकऑफ में दिक्कत, मचा हड़कंप

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार (14 जनवरी) को विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ बाधित हो गई थी। इस कारण अमौसी एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था और करीब आधा दर्जन विमान हवा में ही चक्कर लगा रहे थे। लेकिन अब डीवीओर में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है और विमानों का संचालन सुचारु रुप से शुरू हो गया है।

एयरपोर्ट डॉयरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि डीवीओआर में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है। सभी उपकरणोें की टेस्टिंग की जा रही हैं। अब कोई दिक्कत नहीं है। सभी विमानों का संचालन अब सुचारू रुप से शुरू किया गया है।

बता दें कि शनिवार को डीवीओआर में आई तकनीकी खराबी की वजह से कई यात्री विमान में फंसे हुए थे और एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। आलाधिकारी भी स्थिति नियंत्रण करने में जुटे हुए थे।

वहीं, जेट एयरवेज ने 9W 755 दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट और 9W 756 लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल कर दी है। इंडिगो ने भी 6E 5156 दिल्ली-लखनऊ और 6E 528 दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट कैंसिल कर दी है। ऐतिहाद एयरवेज ने भी EY 8842 दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट कैंसिल की है।





क्या है दिक्कत ?

-एयरपोर्ट सूत्रो के मुताबिक, एयरपोर्ट के रडार डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी डायरेक्शनल रेंज (डीवीओआर) उपकरण में खराबी आई है।

-डीवीओआर से नैचुरल विजिबिल्टी की जगह इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग करवाई जाती है।

-इससे फ्लाइट और एयरपोर्ट की फ्रीक्वेंसी मैच होने के साथ रनवे के एलाइनमेंट को सेट किया जाता है।

-डीवीओआर के फेल होने पर पायलट लैंडिंग को अनसेफ मानते हैं।

-इसके कारण कोई विमान लैंडिंग नहीं कर पा रहा है।

-करीब आधा दर्जन विमानों की लैंडिंग रोक कर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया है।

-इसके अलावा लखनऊ से उड़ान के लिए प्रस्तावित फ्लाइट्स को भी रोक दिया गया है।

मौके पर मौजूद आलाधिकारी

-एयरपोर्ट डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के इंतजाम में जुटे हैं।

-कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

-एयरपोर्ट के अफसर एटीसी के लिए रवाना हो गए हैं।

-एयरपोर्ट डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने कहा कि प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए देर रात तक इंजिनियर्स के टीम जुटी है।

-ख़राब पार्ट्स के रिप्लेसमेंट के लिए दिल्ली और कानपुर के अधिकारियों की मदद ली जा रही है।

-यात्रियों के एयरपोर्ट पर हंगामा करने पर डायरेक्टर ने कहा कि सहयोग करें जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा।

तीन दिन से सिग्नल मे आ रही थी प्राब्लम

-एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन से सिग्नल मे प्राब्लम आ रही थी।

-आज इसको ठीक करने मे टेक्निकल टीम से चूक हो गई।

-इसके चलते रडार के पैनल में मॉइस्चर आ गया और पैनल ने काम करना बंद कर दिया।

-रडार मे गड़बड़ी के चलते दिल्ली मुंबई से आ रही 13 फ्लाइट्स को लैंड होने से रोक कर डायवर्ट कर दिया गया है।

-यात्रियो को बिना बताए टेक ऑफ करने वाली आधा दर्जन उड़ानों को डिले कर दिया गया।

-यात्रियो के हंगामा करने पर उन्हें वेटिंग रूम में बैठा दिया गया है।

-उनसे कहा गया है कि जल्द ही इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर उड़ान जारी करने की कोशिश की जा रही है।

-फिलहाल रात 12 बजे तक के लिए एयरपोर्ट पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story