×

Ambedkar Nagar: खूनी संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार, पत्नी घायल, इलाज के दौरान पति की मौत

Ambedkar Nagar News: मारपीट के दौरान बीच बचाव में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की मौत हो गई है।

Anant kushwaha
Published on: 16 Nov 2022 10:11 AM IST
Ambedkar Nagar
X

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार (फोटो: सोशल मीडिया )

Ambedkar Nagar News: इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के देईपुर में दो पट्टीदार देर शाम आपस में भिड़ गए इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया गया। जिससे माहौल गर्म हो गया। कुल्हाडी से प्रहार करने वाले युवक की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। मारपीट के दौरान बीच बचाव में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की मौत हो गई है।

बताते चलें कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। छोटी सी बात ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। इब्राहिमपुर पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र मिश्रा पुत्र कुलदीप मिश्रा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही घायल कुलदीप और रीता देवी को उपचार व मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। कुलदीप की हालत गंभीर बताई जा रही थी। चिकित्सकों द्वारा हालत गंभीर देखते हुए जब तक लखनऊ रेफर करते तब तक कुलदीप की मौत हो गई।

आरोपियों की तलाश जारी

इब्राहिमपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विपक्षी विजय नारायण पुत्र मंशाराम मिश्रा, राहुल पुत्र शिव नारायण, हरि किशन पुत्र विजय नारायण के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है आरोपी घर से फरार हो गए हैं। दबिश हेतु पुलिस, सर्विलांस टीम को लगाया गया है और उनके नातबात रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। वही मृतक के परिजनों का जिला चिकित्सालय में रो रो कर बुरा हाल है। पिता की मौत से की खबर सुनकर बड़ी बेटी ने सुध बुध खो दिया। उसका इलाज भी जिला चिकित्सालय में चल रहा है, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा गांव में गश्त की जा रही है। वह पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा घटनास्थल पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को गठित कर दिया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story