×

Ambedkar Nagar: चीनी मिल अकबरपुर में इण्डेन्ट पूजन के साथ पेराई सत्र शुभारम्भ की घोषणा

Ambedkar Nagar Today: मिझौड़ा चीनी मिल अकबरपुर में इण्डेन्ट पूजा का आयोजन कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।

Anant kushwaha
Published on: 15 Nov 2022 9:02 PM IST
Ambedkar Nagar News
X

चीनी मिल अकबरपुर 

Ambedkar Nagar News Today: मिझौड़ा चीनी मिल अकबरपुर (Sugar Mill Akbarpur) में इण्डेन्ट पूजा (indent worship) का आयोजन कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया जिसमें महाप्रबन्धक वाणिज्य अपर महाप्रबन्धक गन्ना सहायक महाप्रबन्धक उत्पादन उप महाप्रबन्धक प्रशासन एवं चीनी मिल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विधिवत् पूजा कर चीनी मिल क्षेत्र की सभी गन्ना विकास समितियों को पर्ची निर्गमन हेतु गन्ना मांग प्रेषित की गयी। अपर महाप्रबन्धक गन्ना रविन्द्र सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि गन्ना खरीद हेतु 19, 20 एवं 21 नवंबर का इण्डेन्ट प्रेषित कर दिया गया है तथा 19 नवंबर से बाह्य क्रय केन्द्रों पर, 20 नवंबर से चीनी मिलगेट पर गन्ना खरीद कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

गन्ना बिना पर्ची प्राप्त हुए गन्ने की कटाई समस्त परेशानियों की जड़: अपर महाप्रबन्धक

उन्होंने बताया कि गन्ना बिना पर्ची प्राप्त हुए गन्ने की कटाई समस्त परेशानियों की जड़ है। इसलिए कृषक भाई कच्चा गन्ना कदापि न काटे क्योंकि गन्ना कटने के बाद उसके वजन में निरन्नतर कमी आती है तथा पर्ची के अभाव में कृषक भाइयों को मजबूर होकर उसे गन्ना माफियाओं के हाथ कम मूल्य पर बेचना पड़ता है, जिस कारण कृषक भाईयों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है।

किसान गन्ना आपूर्ति हेतु एसएमएस मिलने पर ही गन्ना कटाई करें। गन्ना बंधन हेतु सूखी पत्तियां अथवा धान के पुआल का प्रयोग करें तथा गन्ने की कटाई व छिलाई करते समय गन्ने को बीच से न काटें व वजन में कमी से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचें।

चीनी मिल अकबरपुर जिले के विकास एवं अपने क्षेत्र के समस्त गन्ना खरीद हेतु कटिबद्ध

चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक कृष्ण कुमार बाजपेई द्वारा बताया गया कि चीनी मिल अकबरपुर जिले के विकास एवं अपने क्षेत्र के समस्त गन्ना खरीद हेतु कटिबद्ध है। गत वर्ष चीनी मिल द्वारा 88 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गयी थी। चीनी मिल क्षेत्र में इस वर्ष 10 प्रतिशत अधिक गन्ना बुवाई हुई है। इसलिए इस वर्ष 1 करोड़ 3 लाख कुछ गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। चीनी मिल गत पेराई सत्र के सापेक्ष इस वर्ष जल्दी चलाई जा रही है ताकि कृषकों का पेड़ी गन्ना समय से चीनी मिल में आपूर्ति हो सके। उन्होंने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि कृषक भाई चीनी मिल को जड़-पत्ती- अगौला रहित, साफ-सुथरा एंव ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। चीनी मिल द्वारा सूखे, बासी, खराब व रेड राट से ग्रसित गन्ने की खरीद नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस समय गन्ना बुवाई का उचित समय चल रहा है अतः कृषक भाई शीघ्रता से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना प्रजाति कोo 0118, को0 15023 व कोलख 14201 की बुवाई करें।

अगेती उन्नतशील गन्ना बुवाई करके अधिक से अधिक लाभ करें प्राप्त

गन्ना महाप्रबन्धक अरविन्द सिंह सहायक ने बताया गया कि गेहूँ कटाई उपरान्त अप्रैल मई में देर से बोये जाने वाली गन्ना फसल में गन्ने का उत्पादन कम प्राप्त होता है, जिसमें कृषकों को प्रति हेक्टेयर लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान होता है। जिससे बचने हेतु इस समय धान खाली होने वाले खेतो में गेहूँ की बुवाई न करके आलू मटर, लाही, पीली सरसों आदि करे तथा इन फसलों को फरवरी, मार्च माह में काटकर अधिक से अधिक क्षेत्रफल में अगेती उन्नतशील गन्ना बुवाई करके अच्छी पैदावार प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें यदि गेहूँ कटाई के उपरान्त गन्ना बुवाई करनी है तो इसके लिये एस०टी०पी० विधि द्वारा पहले गुन्ना पौधशाला तैयार कर लिया गया है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story