×

Ambedkar Nagar News: गृह मंत्री अमित शाह ने खब्बू तिवारी की रैली में जनसभा को किया संबोधित

Ambedkar Nagar News: अमित शाह के आगमन से पहले खब्बू तिवारी ने अपना उद्बोधन शुरू किया। उमड़ी जन सैलाब ने उनके समर्थन में अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर का अभिवादन करते हुए जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगाए।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 May 2024 11:09 PM IST
गृह मंत्री अमित शाह
X

 गृह मंत्री अमित शाह (Pic:Newstrack) 

Ambedkarnagar News: गोसाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी हजारों से अधिक समर्थकों के साथ, जिसमें 2 हजार चार पहिया वाहनों और सैकड़ों बसों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। फैजाबाद से लेकर गोसाईगंज व कार्यक्रम स्थल शिव बाबा तक भगवामय हो गया। देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का अवध क्षेत्र की 55-लोकसभा-अम्बेडकर नगर की धरती पर भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे थे। विशाल कार्यक्रम में गोसाईंगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने अपने हजारों हजार से ज्यादा समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर चुनावी रणनीति व कार्य कौशल का परिचय दिया।

श्री राम लला की प्रतिमा देकर गृह मंत्री का किया स्वागत

अमित शाह के आने से ठीक पहले खब्बू तिवारी ने जब अपना उद्बोधन शुरू किया। उमड़ी जन सैलाब ने उनके समर्थन में अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर खब्बू तिवारी का अभिवादन करते हुए जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए। पूर्व विधायक खब्बू तिवारी में अमित शाह को श्री राम लला सरकार की प्रतिमा देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा पासवान, डिप्पुल पांडेय, करुणाकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह, ब्लाक प्रमुख फया राम वर्मा जिला पंचायत उदित सर्राफ, जिला पंचायत सुनील राजपूत, मणीन्द्र शुक्ला मन्नु, खुन्नू पांडेय, श्याम दूबे, अज्जू तिवारी, राकेश पांडेय राना, अखिलेश प्रताप सिंह,सहित हजारों हजारों की सख्या में समर्थक उपस्थित। पूर्व विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए रितेश पाण्डेय को एक लाख से अधिक वोटो से जिताने की की अपील किया। कहा की मोदी जी का नारा अबकी बार चार सौ पार में एक जीत अम्बेडकर नगर की होगी।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story