×

Ambedkar Nagar News: अकबरपुर नगर निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी का रहा दबदबा

Ambedkar Nagar News: नगर पालिका अकवरपुर से निर्दल प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश वर्मा 20201 मत पाकर विजयी रहे और दूसरे नम्बर पर निर्दल प्रत्याशी नाजरीन बेगम 10772 मत पाकर दूसरे स्थान पर मौजूद रहीं।

Network
Published on: 14 May 2023 4:13 AM IST
Ambedkar Nagar News: अकबरपुर नगर निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी का रहा दबदबा
X
Ambedkar Nagar Nikay Chunav 2023 (photo: social media )

Ambedkar Nagar News:अम्बेडकरनगर नगर निकाय चुनाव में जिले की 7 सीटो में 3 पर निर्दलीय, 2 सीटों पर सपा, 1 पर भाजपा तथा एक सीट पर वसपा के प्रत्याशियों ने विजय हासिल किया है।

अकवरपुर नगर पालिका से निर्दल प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा, टाण्डा से निर्दल शवाना नाज, जलालपुर से सपा प्रत्याशी खुर्शीद जहाँ, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से निर्दल प्रत्याशी विनोद प्रजापति, जहाँगीरगंज से बसपा प्रत्याशी सुनीता देवी तथा इल्तिफतगंज से सपा प्रत्याशी समा परवीन विजयी हुई है।

नगर पालिका अकवरपुर से निर्दल प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश वर्मा 20201 मत पाकर विजयी रहे और दूसरे नम्बर पर निर्दल प्रत्याशी नाजरीन बेगम 10772 मत पाकर दूसरे स्थान पर मौजूद रहीं। वही भाजपा प्रत्याशी सरिता गुप्ता 10592 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। बसपा प्रत्याशी सुरेश कुमार वर्मा 5709 मत पाकर चौथे स्थान, सपा प्रत्याशी शारदा देवी 4453 पांचवे स्थान पर, नोटा 1895 मत पाकर छठवे, आप से प्रत्याशी रहे शचीन्द्र कुमार 1218 मत से सातवे स्थान, कांग्रेस प्रत्याशी ललित मोहन 1050 मत के साथ आठवे, मन्तराम 1117 मत पाकर नौवे स्थान पर रहे। सुमन रानी 303, वरकत अली 215, अजय पटेल 61, अनिल मिश्रा 75, आलोक कुमार S4, मो. इलियास 198, घनश्याम 92, प्रीतम पाल 532, भारती गुप्ता 44, रामवचन 79, ललिता 138, श्याम जी 90, श्याम सुन्दर 30, सतगुरु प्रसाद 176, मो. सलीम 113 मत पाये।

डीएम एसपी लेते रहे लगातार मतगणना का जायजा

अम्बेडकरनगर नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई थी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा द्वारा लगातार मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा था। दोनों अधिकारियों ने सुबह सवेरे पहले अकबरपुर मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया जहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। 8 बजे मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया था। इसके बाद पुलिस टीम के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना की नगर पालिका परिपद टांडा का मतगणना स्थल टीएनपीजी कालेज टांडा, नगर पंचायत इल्तिफातगंज का मतगणना स्थल व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का मतगणना स्थल होवर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कालेज टांडा का निरीक्षण किया। यहां भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।

नगर पालिका परिपद जलालपुर का मतगणना स्थल नरेंद्र देव इंटर कालेज जलालपुर का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। मतगणना स्थलों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस वल को वैरिकेडिंग आदि सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एडीएम सदानंद गुप्ता और एएसपी संजय राय, सीडीओ अनुराज जैन व एसडीएम सदर पवन जायसवाल, तहसीलदार जय प्रकाश यादव, नायव तहसीलदार राहुल सिंह, ईओ नगर पालिका अकवरपुर वीना सिंह भी मतगणना स्थल लोहिया भवन पर मौजूद रही।



Network

Network

Next Story