×

ATM से पैसा चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे डालते थे डाका

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में एटीएम कार्डों के माध्यम से खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह की सक्रियता को देखते हुए पुलिस टीम को लगाया गया था।

Newstrack
Published on: 17 July 2020 7:24 PM IST
ATM से पैसा चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे डालते थे डाका
X

अम्बेडकरनगर: जिले की स्वाट टीम व अकबरपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से धोखाधड़ी कर रूपया निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उनके कब्जे से एक लाख बीस हजार रूपया बरामद किया है।

पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

पकड़े गए लोगों के पास से लैपटाप, कई एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन, एमएसआर मशीन, डाटा केबिल व अन्य सामान बरामद किये गए हैं। पकड़े गए तीन लोगों में से दो आजमगढ़ व एक जौनपुर का निवासी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में एटीएम कार्डों के माध्यम से खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह की सक्रियता को देखते हुए पुलिस टीम को लगाया गया था।

ये भी पढ़ें- 84 साल बाद आया सामने: बेहद खूबसूरत है ये सांप, नाम में छुपा है ये राज

पुलिस टीम ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी के अनुसार गिरोह के दो तीन सदस्य एक सुनियोजित रणनीति के तहत किसी एटीएम में खड़े हो जाते थे और वे एटीएम में आने वाले सीधे साधे लोगों पर नजर रखते थे। उनके द्वारा एटीएम का प्रयोग किये जाने के दौरान वे एटीएम मशीन की बांयी तरफ लगी बटन को दबाकर खड़े हो जाते थे जिससे एटीएम काम नही करता था।

ऐसे करते थे धोखाधड़ी

इस बीच गिरोह के अन्य सदस्य कार्ड धारक से बातचीत करके उसका पैसा निकालने की बात करते थे। कार्ड पाने के बाद वे रकम निकाल कर कार्ड धारक को दे देते थे तथा जब वह निकाली गई रकम को गिनने लगता था इसी दौरान पूरी साफगोई के साथ वे अपने पास रखी डी एक्स-5 स्वैप मशीन में स्वैप कर लेते थे जिससे उस कार्ड का पूरा डाटा मशीन में आ जाता था जिसके बाद वे उसे एमएसआर मशीन से कनेक्ट कर उसका पूरा डाटा उसमें अपलोड कर लेते थे तथा उसी डाटा के माध्यम से नया एटीएम कार्ड बना लेते थे।

ये भी पढ़ें- आ गया असम सिंघम ब्लू लाटरी का परिणाम- जानिए किसने जीती 17.7.20 की लाटरी

इस एटीएम कार्ड में पूराने एटीएम कार्ड का पूरा डाटा संकलित हो जाता था जिसके माध्यम से वे खाते से रूपया निकाल लेते थे । एसपी ने बताया कि पकड़े गये लोगों पर 11 मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार लोगों में प्रदीप यादव निवासी महुजा नेवादा थाना बरधा व शिवम यादव निवासी सुरहन कोटिया थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ एवं धर्मेन्द्र गौतम निवासी अरगूपुर कला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के नाम शामिल हैं।

रिपोर्ट- मनीष मिश्रा

Newstrack

Newstrack

Next Story