×

Ambedkarnagar News: क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव तिथि का हुआ ऐलान

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। नामांकन पत्रों की बिक्री सभी विकास खंड मुख्यालयों पर 6 जुलाई से 8 जुलाई को अपरान्ह 3:00 बजे तक होगी।

Manish Mishra
Written By Manish MishraPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 6 July 2021 12:31 PM IST
Ambedkarnagar News: क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव तिथि का हुआ ऐलान
X

अम्बेडकर नगर। सोमवार की देर शाम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिए जाने के साथ ही जिले में भी प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पाल एन ने जहां विकास खंड वार सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती कर दी है वहीं नामांकन से लेकर मतगणना तक के लिए व्यापक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्वाचन के लिए खर्च की सीमा दो लाख रुपये निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की बिक्री सभी विकास खंड मुख्यालयों पर 6 जुलाई से 8 जुलाई को अपरान्ह 3:00 बजे तक होगी। नामांकन पत्र 8 जुलाई को जमा किए जा सकेंगे तथा नामांकन पत्रों की जांच भी 8 जुलाई को ही होगी। नामांकन पत्रों की वापसी 9 जुलाई को की जा सकेगी तथा 10 जुलाई को मतदान होगा। मतदान के उपरांत मतगड़ना प्रारंभ की जाएगी जिसके बाद परिणाम का ऐलान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क रुपये 800 तथा जमानत धनराशि रुपये 5000 होगी जबकि आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क रुपये 400 तथा जमानत धनराशि रुपये 2500 निर्धारित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अकबरपुर विकासखंड में उपायुक्त स्वतः रोजगार राम बहाल यादव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। वहीं भीटी विकासखंड में जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। विकासखंड कटेहरी में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी शशांक सिंह को ए आर ओ बनाया गया है। टांडा विकासखंड में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ए आर ओ होंगे। बसखारी विकासखंड में लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शंकरषण लाल को ए आर ओ बनाया गया है। जहांगीरगंज विकासखंड में जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार सिंह तथा राम नगर विकास खंड में परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडे सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। जलालपुर विकासखंड में उपायुक्त मनरेगा, राकेश कुमार तथा विकासखंड में जीएम डीआईसी आशुतोष सहाय पाठक को ए आर ओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story