×

Ambedkarnagar News: जिला अस्पताल में मारपीट व अभद्रता का मामला आया सामने

प्रसव कक्ष में जबरदस्ती घुसने व वीडियो बनाने पर बढ़ा विवाद, महिला चिकित्सक ने दी थाने में तहरीर

Manish Mishra
Written By Manish MishraPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 17 Jun 2021 10:08 AM GMT
doctors report
X

चिकित्सक द्वारा दी गयी तहरीर pic(social media)

Ambedkarnagar News: जिला अस्पताल और विवाद दोनों एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। जिला अस्पताल में आए दिन विवाद होना सामान्य बात हो चुकी है। जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में स्थित प्रसव कक्ष में घुसने का प्रयास कर रहे अमित यादव व तीन चार अन्य लोगो को जब वहां मौजूद स्टाफ नर्सों ने वीडियो बनाने से रोका तो विवाद बढ़ गया। और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी। महिला चिकित्सक ने मामले की तहरीर थाने में दी है।

पूरा मामला बता दें बुधवार की रात जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में बने प्रसव कक्ष में अमित यादव व तीन चार अन्य लोग घुसने का प्रयास कर रहे थे। वहां मौजूद स्टाफ नर्सों ने वीडियो बनाने से रोका तो विवाद बढ़ गया। आनन फानन में स्टाफ नर्सों ने इस संबंध में डॉक्टर संगीता सिंह को जानकारी दी । डॉ संगीता अस्पताल पहुंचकर उन लोगों से प्रसव कक्ष में जाने के बारे में पूछताछ की तो उन सब ने अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों के अलावा चिकित्सकीय कर्मियों ने उन सब को बुरी तरह पीट दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह बीच-बचाव करते रहे। हालांकि उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी। बताया जाता है कि जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व अमित यादव व अन्य लोग सम्बन्धित चिकित्सक की निजी क्लीनिक पर भी गए हुए थे। जिला अस्पताल में हुए विवाद की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सभी लोग फरार हो चुके थे। जिला अस्पताल में हुये पूरे घटनाक्रम की शिकायत डॉक्टर संगीता सिंह ने अकबरपुर थाने में की है। उन्होंने बताया कि वह पूरे प्रकरण को जिला अधिकारी के संज्ञान में भी ला रही हैं।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story