×

शाहजहांपुर : योगी सरकार में 102 नंबर एंबुलेंस बनी सफेद हाथी

Rishi
Published on: 30 July 2017 6:40 PM IST
शाहजहांपुर : योगी सरकार में 102 नंबर एंबुलेंस बनी सफेद हाथी
X

शाहजहांपुर: बीजेपी द्वारा चुनाव के समय सैकड़ों दावे,वादे करने के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ सूबे के अंतिम व्यक्ति को सही से नहीं मिल रहा है। ऐसा तब है जबकि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने अपने पहले बजट में स्वास्थ विभाग पर एक बड़ी रकम खर्च की है। आलम ये है, कि गरीबों को सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस होने के बाद भी किराये की गाड़ी से से अपने मरीज को घर ले जाना पड़ रहा है।

ये भी देखें:जय श्री राम बोलने वाले नीतीश के मुस्लिम मंत्री ने मांगी माफी, जारी हुआ था फतवा

ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां एक महिला को डिलीवरी के लिए सीएचसी लाया गया था। डिलीवरी हो जाने के बाद जब महिला के पति ने 102 एंबुलेंस को फोन किया तो उसे जवाब मिला एंबुलेंस अभी बिजी है, वहीँ सीएचसी पर मौजूद तीन एंबुलेंस के ड्राईवरों ने उससे कहा, कि उनके पास दो दिन से डीजल के लिए पैसा नही आया है। जिसके बाद इस गरीब किसान को अपने मरीज को एक ऑटो से घर ले जाना पड़ा। वहीं सीएमओ का कहना है कि उन्हें 102 एंबुलेंस के बारे में जानकारी नहीं है ये व्यवस्था पूरे स्टेट की है, इसलिए वह कुछ भी नही बता सकते हैं।

ये भी देखें:… रहबरी का सवाल है, बसपा की सियासी मात-दलीय टूट का सिलसिला

ये मामला जलालाबाद कोतवाली के कुंअरपुर गांव का है। यहां के रहने वाले नीरज की शादी 21 वर्षीय जूली से दो साल पहले हुई थी। पति नीरज का कहना है कि जब उसकी पत्नी के गर्भ पीड़ा हुई तो उसने गांव की आशा बहु राम कांति को बुलाया। उसके बाद उसने 108 पर फोन किया तो एंबुलेंस से जूली को जलालाबाद सीएचसी पर भर्ती कराया। कुछ देर बाद जूली ने बेटे को जन्म दिया।

आरोप है कि जब नीरज ने जूली और बच्चे को घर ले जाने के लिए 102 नंबर एंबुलेंस को फोन किया तो उससे कहा गया कि अभी एंबुलेंस बिजी है। और उसके बाद फोन काट दिया गया। उसके बाद जब वह अस्पताल से बाहर आए तो 102 नंबर की तीन एंबुलेंस खङी थी। नीरज ने एंबुलेंस ड्राईवर से चलने के लिए कहा तो उसने कहा कि गाड़ी मे डीजल नहीं है। इसलिए नहीं जा सकता है।

ये भी देखें:NDA में आने के बाद भले नीतीश को फायदा न हो, लेकिन मोदी को मिलेगी संजीवनी

एंबुलेंस ड्राईवर दुर्गा प्रसाद के मुताबिक उसकी गाड़ी कल से अस्पताल में खड़ी है। गाड़ी में डीजल नहीं है। पहले ही उसकी डीजल की तीन पर्चियां पेट्रोलपंप पर लगी हैं। उसका करीब 6 से 7 हजार रुपये भुगतान होना है। इसलिए पंप के कर्मचारी कहते है कि मालिक ने डीजल देने से मना किया है। इसलिए वह मरीजों को ले जाने में असमर्थ है। अस्पताल मे तीन एंबुलेंस खड़ी हैं। तीनों के ड्राईवर इसी बात का रोना रो रहे थे।

ये भी देखें:पाकिस्तान के कार्यवाहक PM के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

सीएमओ आरपी रावत कहते हैं, एम्बुलेंस का डीजल उनके अधिकार में नहीं आता है, तो इसलिए वह इस बारे मे कुछ भी नही बता पाएंगे।

अब सवाल योगी सरकार पर भी उठता है, कि आखिर बजट पास हुआ तो गया कहां, इसपर सरकार ये कह सकती है कि बजट जिलों में पहुचाने में समय लगता है। तो हमें ये भी बता दें कितना समय लगता है। सपा सरकार के दौरान जब इस तरह की कोई घटना होती थी, तो बीजेपी नेता काफी हो हल्ला करते थे। लेकिन अब उनकी सरकार में ये सब हो रहा है, तो वही नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

देखें तस्वीरें:



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story