×

केशव के स्वागत में जुटे भाजपाई, जाम में फंसी रही एंबुलेंस

Newstrack
Published on: 7 May 2016 12:49 PM IST
केशव के स्वागत में जुटे भाजपाई, जाम में फंसी रही एंबुलेंस
X

बाराबंकीः नेताओं का स्वागत किस तरह गंभीर मरीजों और उनके घरवालों के लिए आफत बनता है, इसका नजारा शनिवार को दिखा। बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या बस्ती जा रहे थे। उनके स्वागत के लिए बाराबंकी में नेशनल हाइवे पर बीजेपी के कार्यकर्ता जगह-जगह जुटे थे। इससे सड़क पर जाम लग गया। इसी दौरान एक मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भी इसमें फंस गई।

क्या था मामला?

-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए हाइवे पर कार्यकर्ता जुटे थे।

-कई जगह केशव मौर्या के स्वागत की तैयारी की गई थी।

-सड़क घेरने की वजह से हाइवे पर जाम लग गया।

-रेंग-रेंग कर बढ़ रही गाड़ियों में एंबुलेंस भी आधे घंटे से ज्यादा फंसी रही

-एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नहीं दिया ध्यान।

केशव मौर्या ने क्या कहा?

-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बीएसपी पर निशाना साधा।

-दोनों दलों से यूपी को मुक्त करने का केशव ने किया आह्वान।

-बुंदेलखंड में पानी को लेकर सपा पर सियासत का आरोप लगाया।

-यूपी सरकार को गुंडों-माफिया की सरकार करार दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story