×

Lucknow News: लखनऊ में आयोजित एएमसी 261वीं वर्षगांठ: कर्तव्य निर्वहन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को मिली श्रद्धांजलि

कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक श्रद्धांजलि पर जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Virat Sharma
Published on: 3 April 2025 8:13 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: सेना चिकित्सा कोर केंद्र और कॉलेज लखनऊ ने 3 अप्रैल को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) की 261वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस मौके पर सेना चिकित्सा कोर के कमांडेंट, एएमसी अभिलेख के प्रमुख और कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक श्रद्धांजलि पर जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उन वीर जांबाज सैनिकों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन में सर्वोच्च बलिदान दिया।

सैन्य शान और खेलों के आयोजन

वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज ने कर्मचारियों, उनके परिवारों और बच्चों के लिए विभिन्न खेल आयोजनों और प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज परेड ग्राउंड में एक गरिमामयी गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया, जिसकी कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय ने शान और सैन्य सटीकता के साथ संभाली।

सैनिक सम्मेलन में लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह का संबोधन

इस दौरान एक विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने अधिकारियों और सैनिकों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभी रैंकों से अपील किया कि वे प्रशिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखें ताकि सैनिकों को शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों की अथक और अनुकरणीय सेवाओं की सराहना की और एएमसी के झंडे को ऊंचा बनाए रखने के लिए उन्हें बधाई दी।

समारोह का समापन नियॉन एएमसी बैंड प्रदर्शन के साथ

वहीं वर्षगांठ समारोह का समापन 3 अप्रैल को एएमसी सेंटर और कॉलेज ऑफिसर्स मेस में एक भव्य सामाजिक संध्या के साथ हुआ। इस अवसर पर कोर के वरिष्ठ अधिकारी और उनके जीवनसाथी उपस्थित थे। शाम का मुख्य आकर्षण था पहला नियॉन एएमसी बैंड प्रदर्शन, जो दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित हुआ।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story