×

अमेरिकी वैज्ञानिक बनी सुल्तानपुर की बहू, ससुराल में ग्रामीण कर रहे इंतजार

sudhanshu
Published on: 27 July 2018 7:00 PM IST
अमेरिकी वैज्ञानिक बनी सुल्तानपुर की बहू, ससुराल में ग्रामीण कर रहे इंतजार
X

सुल्‍तानपुर: जिले के डॉ राहुल सिंह, वैज्ञानिक पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय फिलाडेल्फिया अमेरिका पुत्र सभाजीत सिंह और लालमनी सिंह जो कि जिले के ग्राम बहाउद्दीनपुर निकट बरौसा बाजार सुल्तानपुर के मूल निवासी हैं। इनका विवाह 27 जुलाई को अमेरिका के मिशिगन स्टेट में डॉ लीना (वैज्ञानिक अमेरिका जन्मस्थान भारत) के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ है। यह स्मरणीय है कि नवविवाहित दंपति ने अपनी संपूर्ण शिक्षा भारत के जेएनयू, बी एच यू, इलाहाबाद तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की है। डॉ राहुल सिंह अमेरिका जाने से पहले इंग्लैंड तथा ग्रीस में भी रिसर्च कार्य कर चुके हैं। अभी हाल ही में कपास पर एक विशेष अनुसंधान एनबीआरआई लखनऊ में कर जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया था। जिससे विश्व स्तर पर कपास की फसलों का उत्पादन अत्यधिक बढ़ने की संभावना है तथा जिसकी सराहना देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने भी की और इसके लिए लखनऊ में इन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

गांव में रहा जश्‍न का माहौल

एक तरफ जहां अमेरिका में ये विवाह बड़ी धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज से हुआ तो वहीं दूसरी तरफ उनके गांव बहाउद्दीनपुर में भी जश्न का माहौल रहा। इसके साथ ही साथ इस अवसर पर उनके छोटे भाई मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा लखनऊ में भव्य दावत का प्रबंध किया गया। जिसमें विधि विज्ञान और वाणिज्य क्षेत्र की बड़ी बड़ी हस्तियों तथा कई जिलों और कई प्रदेशों के न्यायाधीशों ,सरकारी अधिवक्ताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर वैवाहिक दंपति के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। इतना ही नहीं विश्व भर के वैज्ञानिकों द्वारा भी वैज्ञानिक दंपत्ति को सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं। डॉ राहुल सिंह के परिवार के सदस्यों को तथा ग्राम वासियों को नव वधु के ससुराल आने का बेसब्री से इंतजार हैl

sudhanshu

sudhanshu

Next Story