×

Amethi News: 782 कछुए बरामद, लाखों की है कीमत, तस्कर भी गिरफ्तार

Amethi News: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सफारी गाड़ी संख्या यूपी 32 ईआर 2656 से कुछ लोग कछुआ लादकर वाराणसी के रास्ते बंगाल ले जाने की तैयारी में थे

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 18 Nov 2022 11:52 AM GMT
Amethi News
X

782 कछुए बरामद

Amethi News: अमेठी में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कछुए बरामद किए हैं। पुलिस ने तस्करी के लिए बंगाल ले जा रहे कछुओं और वाहन को जब्त कर लिया है। एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद कछुओं की कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई जा रही है। कई अभियुक्त भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सफारी गाड़ी संख्या यूपी 32 ईआर 2656 से कुछ लोग कछुआ लादकर वाराणसी के रास्ते बंगाल ले जाने की तैयारी में थे। इसकी सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी मुसाफिरखाना एवं थानाध्यक्ष जगदीशपुर ने घेराबंदी की। मुसाफिरखाना रोड पर संदिग्ध वाहन सफारी आती हुई दिखाई दी। जिसे ओवर टेक कर रोकने का प्रयास किया तो चालक द्वारा गाड़ी तेज करके भागने का प्रयास किया गया। जिसका पीछा करते हुए कादूनाला थौरी मोड़ पर पहुंचे। जहां वाहन चालक थौरी रोड पर गाड़ी खड़ी करके पेड़ों व झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मौके पर गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति मिला। जिसने पूछताछ में अपना नाम दीपक पुत्र नकछेद निवासी गांधीनगर पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी बताया।

पुलिस टीम द्वारा सफारी गाडी को चेक करने पर 26 बोरी तथा चादर में बधे हुए कुल 782 कछुआ विभिन्न प्रजाति के प्रतिबंधित कछुए बरामद हुए। हिरासत में लिए गए अभियुक्त ने बताया कि यह कछुए हजारी पुत्र बेवा पन्नी पत्नी स्व. अमर सिंह विशाल पुत्र सुरेश सन्नी पुत्र मुन्ना निवासीगण गांधी नगर पालपुर थाना जगदीशपुर के हैं। हम लोग तालाब, नदी, झील से पकड़कर कलकत्ता ले जाकर बेचते हैं। वहाँ पर हम लोगों को अच्छी कीमत मिल जाती है, हम लोग 782 कछुआ ले जा रहे थे वहाँ करीब 07 लाख रुपये हम लोगों को मिल जाता। इसलिये हम लोग इसको बेचने के लिये कलकत्ता ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया की जगदीशपुर थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story