TRENDING TAGS :
व्यवसायी को अपराधी बनाने की कोशिश कर रही थी पुलिस, वीडियो वायरल कर खोल दी पोल
व्यवसाई ने वीडियो जारी कर अमेठी की मित्र पुलिस की चालबाजी का पर्दाफाश किया है।
व्यवसायी गुलजार अहमद (फोटो साभार–सोशल मीडिया)
Amethi Crime News: व्यवसाई ने वीडियो जारी कर अमेठी की मित्र पुलिस की चालबाजी का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा अवैध असलहा रख कर जबरियन व्यवसाई को अपराधी बनाने का असफल प्रयास किया जा रहा था। व्यवसायी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी से किया। बावजूद इसके मामला चोर–चोर मौसेरे भाई की तरह दबा दिया गया। अमेठी पुलिस के कारनामे जहां कड़क मिजाज मुख्यमंत्री की साख को बट्टा लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस से पुलिस का विश्वास टूट रहा है।
जनपद के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र अंतर्गत बदल गढ़ निवासी गुलजार अहमद बाजार शुक्ल कस्बे में व्यवसाय करता है। व्यवसाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 16 मार्च को बड़े साहब विश्वनाथ यादव अपनी टीम के साथ दुकान बंद करने के समय आए और बोले की दुकान मत बंद करो तुम्हारी दुकान चेक करना है। शिकायत मिली है कि दुकान में अवैध काम होता है। इस पर व्यवसायी ने दुकान खोल दिया। साहब पुलिसिया रौब झाड़ते हुए दुकान में दाखिल हो गए। उनकी टीम में शामिल सिपाही अंकित उसकी दुकान में अवैध असलहा रखने लगा, इस पर दुकान मालिक ने एतराज जताया तो बड़े साहब बिफर गए और बोले इसे ले चलो। इस पर दुकान मालिक ने कहा कि साहब सीसी टीवी कैमरा में सब कुछ रिकार्ड हो रहा है। तब साहब गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए दुकान मालिक से रिकार्डिंग डिलीट करने की बात करने लगे।
👉 व्यवसायी ने अमेठी पुलिस के कारनामों का किया पर्दा फास।
— Newstrack (@newstrackmedia) June 4, 2021
👉 वायरल वीडियो पुलिस की खोल रही पोल।@Uppolice pic.twitter.com/eADVEpdLMd
दुकान मालिक रिकार्डिंग डिलीट करने के लिए पुलिस के सामने शर्त रखते हुए कहा कि आप को किसने भेजा था, बताइए तब हम डिलीट करेंगे। इस पर पुलिस टाल मटोल करते हुए अगले दिन का समय रखा इस तरह लुका छिपी का खेल तब से चला आ रहा है दुकानदार थक हार कर आज रिकार्डिंग वायरल कर पुलिस की करतूत को उजागर कर दिया है।
वहीं इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी का कहना है कि गुलजार की दुकान में छापामारी की गई थी लेकिन उसकी दुकान में कुछ मिला नहीं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर असलहा रखते हुए दिखाई देने की बात को सीओ साहब भी नजर अंदाज कर गए।