TRENDING TAGS :
अमेठी: DM की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में भूमाफियाओं से मुक्त करवायी 214 बीघा जमीन
अमेठी: अवैध कब्ज़े को लेकर योगी सरकार के सख़्त निर्देश के बाद डीएम शकुन्तला गौतम का कड़ा तेवर ज़िले में इतिहास बनाता दिख रहा है। प्रशासनिक अमले के साथ एक ही दिन में उन्होंंने तालाब की 200 बीघे और चारागाह की 14 बीघे ज़मीन को खाली कराया। इससे सरकारी जमीन पर काबिज भूमाफियाओं में हड़कंप मचा है।
गुरुवार (18 जनवरी) को डीएम शकुन्तला गौतम ज़िले के एसपी और राजस्व विभाग की टीम के साथ अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाई करने के मूड से निकलीं थीं। उन्होंंने किया भी ऐसा ही। गौरीगंज तहसील क्षेत्र के संभावा गाव पंचायत में उन्होंने 200 बीघे तालाब और 14 बीघे चारागाह को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया।
ये भी पढ़ें ...UP: भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन में DM, 87 सरकारी ज़मीनों को कराया आज़ाद
अमेठी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
बता दें कि इन जमीन पर भूमाफिया वर्षों से कब्ज़ा कर रखे थे। वो इसे अपनी पैतृक संपत्ति बताते रहे थे। लेकिन दिएम ने वहां ट्रैक्टर चलवा दिया। डीएम के इस तेवर को देख किसी ने आगे तक बढ़ने की हिम्मत नहीं की। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारी और भूमाफियाओं ने इन जमीनों पर गेंहू और सरसों की फसल उगा रखी थी। डीएम की इस कार्रवाई को प्रशासनिक तौर पर अमेठी में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।
डीएम- जमीन पर बनेगा पक्षी विहार
तालाब की जमीन को खाली कराए जाने के बाद डीएम शकुंतला गौतम ने बताया, कि 'इस तालाब पर पक्षी विहार बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही शासन को पत्र लिखा जाएगा। पक्षी विहार बनने के बाद इस गांव और इस तालाब का विकास हो सकेगा।'