×

UP: भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन में DM, 87 सरकारी ज़मीनों को कराया आज़ाद

aman
By aman
Published on: 4 Jan 2018 10:54 AM IST
UP: भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन में DM, 87 सरकारी ज़मीनों को कराया आज़ाद
X
UP: भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन में DM, 87 सरकारी ज़मीनों को कराया आज़ाद

अमेठी: ज़िले की डीएम शकुंतला गौतम ने भूमाफियों पर सरकारी जमीनों के कब्जे को लेकर कड़े तेवर दिखाए हैं। अलग-अलग स्थानों पर औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने अतिक्रमणकारी प्रधान आदि को कड़ी फटकार लगाई। इस बीच उन्होंंने एसपी के साथ समस्त प्रशासनिक अमले को लेकर एक साथ 87 मामलों का निस्तारण किया।

क्या है पूरा मामला

बता दें, कि डीएम शकुंतला गौतम ने एसपी के.के. गहलोत के साथ पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अमेठी कोतवाली के अंतर्गत भूमाफियाओं के कब्जे से जमीन को छुड़ाते हुए 4 मामलों को निस्तारित कराया। साथ ही उन्होंने एएसपी बलरामचारी दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वरचंद को जायस कोतवाली में लगाते हुए 3 मामले का निस्तारण कराया।

इन तहसीलों और थानों में हुआ निस्तारण

डीएम ने बताया कि जिले विभिन्न क्षेत्रों में गौरीगंज कोतवाली में 7, मुंशीगंज थाना में 2, जामो में 10, संग्रामपुर में 6, पीपरपुर में 5, मुसाफिरखाना में 7, जगदीशपुर में दो, कमरौली में 11, बाजार शुकुल में 15, मोहनगंज में 9, शिवरतनगंज में दो, फुरसतगंज में 6 मामलों का निस्तारण किया गया। इस तरह कुल 87 मामले निस्तारित किए गए।

कोई बक्शा नहीं जाएगा

डीएम ने जिले के कर्मचारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की। स्पष्ट तौर से अधिकारियों को डांट लगाते हुए पहले के निर्देशों को भी याद दिलाया। उन्होंने कहा, मीडिया और आम लोगों के जरिए उन तक अवैध कब्जे की जानकारी पहुंचती है, जबकि जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारियां क्यों नहीं होती है। आगे से कोई बक्शा नहीं जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story