×

Amethi News: अमेठी में मृत गोवंश को नोच नोच खा रहे कुत्ते, VIDEO वायरल

Amethi: गौशाला में मृत पड़े गोवंश को कुत्ते नोच कर खा रहे है। मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 12 Dec 2022 8:13 PM IST
Amethi News
X

अमेठी में मृत गोवंश को नोच नोच खा रहे कुत्ते

Amethi News: योगी सरकार गोवंश की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह फेल नजर आ रही है। सरकार के बड़े बड़े दावे अमेठी में फेल नजर आ रहे है। यहां गौशाला में मृत पड़े गोवंश को कुत्ते नोच कर खा रहे है। मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल न्यूज ट्रैक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह पुराना वीडियो है जांच में कोई वीडियो नही मिला है।

मृत गोवंश को नोचकर खाने का वीडियो वायरल

मृत गोवंश को नोचकर खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मृत वीडियो में गोवंश को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है।यह वीडियो पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह वीडियो अमेठी जिले के तिलोई तहसील अंतर्गत चेतरा बुजुर्ग का बताया जा रहा है।चेतरा बुजर्ग गांव में बनी गोशाला में एक गोवंश की मौत हो गई थी।जिसे वहां के जिम्मेदार उठाना भी उचित नहीं समझे कई दिनों बाद कुछ कुत्ते मृत गोवंश को नोच नोच कर खाने लगे।किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

आपको बता दें कि सूबे की योगी सरकार गोवंश की सुरक्षा को लेकर गांव गांव में गो आश्रय केंद्र बनवा रही है। उनके रख रखाव के लिए भारी भरकम बजट खर्च हो रहा है। बावजूद इसके ऐसी हैरान करने वाली तस्वीरें आए दिन सामने आ रही है।

मामले की जांच में मौके इस तरह कुछ नहीं मिला: मुख्य विकास अधिकारी

पूरे मामले में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि मामले की जांच कराई गई मौके इस तरह कुछ नहीं मिला। उन्होंने बताया की मई 2020 में भी इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story