×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेठी: ट्रिपल आईटी, फूड पार्क के बाद अब दूरदर्शन के फैस्टटेटिंग सेंटर पर लटकेगा ताला

aman
By aman
Published on: 27 Feb 2018 10:12 AM IST
अमेठी: ट्रिपल आईटी, फूड पार्क के बाद अब दूरदर्शन के फैस्टटेटिंग सेंटर पर लटकेगा ताला
X
amethi, doordarshan festatating center, closed from 12th march

अमेठी: कांग्रेसी गढ़ के रूप में मशहूर अमेठी में कांग्रेस-बीजेपी की राजनैतिक जंग में एक के बाद यहां के प्रोजेक्ट बंद होते चले जा रहे हैं। ट्रिपल आईटी, फूड पार्क के बाद अब 28 साल पहले लगे दूरदर्शन के फैस्टटेटिंग सेंटर पर आगामी 12 मार्च को ताला लगने वाला है। इस ख़बर के आने के बाद से अमेठी में जहां एक ओर सियासत गर्मा उठी है, वहीं एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई है।

स्व. राजीव गांधी ने किया था उदघाटन

गौरतलब है कि कांग्रेस के गढ़ अमेठी में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने वर्ष 1989 में यहां के लोगों को दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र का तोहफा दिया था। जिस पर जल्द ही ताला लटकता नजर आएगा। वजह ये है कि हाल ही में केंद्र सरकार के अधीनस्थ प्रसार भारती ने देश भर में 272 केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है।

बंद होने वाले इन दूरदर्शन केंद्रों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यहां के सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज स्थित रुदौली फैस्टटेटिंग केंद्र और जगदीशपुर फैस्टटेटिंग केंद्र भी शामिल है।

बीजेपी बदले की भावना से काम कर रही

प्रसार भारती के इस फरमान के आने के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, कि 'पिछले चार सालों से बीजेपी ने केवल योजनाओं को बंद करने का काम किया है। कोई भी नई योजना धरातल पर नहीं आई है। यहां से सारी योजनाओं को हटाने का काम किया जा रहा है। अमेठी के लोगों के साथ बदले की भावना के साथ काम किया जा रहा है। बीजेपी केवल राजनीति करती है। अच्छा होगा कि स्मृति ईरानी अमेठी में विकास की भावना के साथ राजनीति करें।'

बीजेपी की मांग- हो डिजिटल रिले केंद्र स्थापित

इस मुद्दे पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने कहा, कि 'जितने भी दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र स्थापित हुए थे आज वो बेकार पड़े हैं। अब लोग डिश टीवी या डीटीएच के माध्यम से दूरदर्शन देखने लगे हैं। जो दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र डिश के माध्य्म से चल रहा था वहां 8 से 10 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनके वेतन पर लाखों रुपए खर्च होते हैं।' उन्होंने कहा, 'अब जिन केंद्रों में कर्मचारियों की कमी है, वहां इन लोगों को समायोजित किया जाएगा। पांडेय बोले, मैं मंत्री स्मृति ईरानी से निवेदन करूंगा कि अमेठी में दूरदर्शन और न्यूज़ चैनल्स दिखाए जाएं और इस संस्थान को डिजिटल रिले केंद्र के रूप में स्थापित किया जाय।

अमेठी: ट्रिपल आईटी, फूड पार्क के बाद अब दूरदर्शन के फैस्टटेटिंग सेंटर पर लटकेगा तालाकर्मचारियों को जारी हुई नोटिस

इस संदर्भ में दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र के टेक्नीशियन संजय श्रीवास्तव ने बताया, कि 'प्रसार भारती की ओर से 12 मार्च तक की मोहलत दी गई है। यहां तैनात कर्मचारियों को जारी नोटिस भी मिल गई है। पहले प्रसार भारती ने इन रिले केंद्रों को 12 फरवरी से बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ कारणों से एक माह की मोहलत देते हुए अब इसे 12 मार्च को बंद करने का निर्णय लिया है।'

स्थानीय लोगों ने बीजेपी के खिलाफ बुलंद की आवाज़

वहीं अमेठी को विकास की धारा से जोड़ने की बात करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने भी आवाज़ बुलंद की है। स्थानीय निवासी पंकज का कहना है कि 'दूरदर्शन केंद्र के इन रिले केंद्रों के खुल जाने से जिला मुख्यालय से 20 से 25 किमी. की दूरी वाले गावों के सभी लोग दूरदर्शन के कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे थे। भले ही डिश या डीटीएच का चलन बढ़ा है, लेकिन अब भी हजारों परिवार ऐसे हैं जिनके मनोरंजन का साधन सिर्फ दूरदर्शन ही है। लेकिन जिस तरह से बीजेपी सरकार अमेठी से सारी संस्थाएं बंद करती जा रही है, ये गलत है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story