×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेठी में बही पकौड़ा बयार, युवक ने PM मुद्रा लोन दिलाने के लिये लिखा पत्र

न्यूज़ चैनल पर प्रधान सेवक के बयान से शुरु हुई सियासी पकौड़ा बयार देश के सदन से लेकर सड़कों के रास्ते होते हुए अब कांग्रेस अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में भी बहने लगी है।

tiwarishalini
Published on: 13 Feb 2018 9:27 AM IST
अमेठी में बही पकौड़ा बयार, युवक ने PM मुद्रा लोन दिलाने के लिये लिखा पत्र
X

अमेठी: न्यूज़ चैनल पर प्रधान सेवक के बयान से शुरु हुई सियासी पकौड़ा बयार देश के सदन से लेकर सड़कों के रास्ते होते हुए अब कांग्रेस अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में भी बहने लगी है।

यहां किसी वक़्त में भाजपाई रहे एक युवक ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा को फ़िलवक्त एक पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेरोज़गार युवक ने पत्र में इन मंत्रियों के माध्यम से पकौड़ा रोज़गार के लिये पीएम से प्रंधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अमेठी के बैंकों से लोन दिलाने की अपील की है।

भाजपा का रह चुका है सदस्य

- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा को सम्बोधित पत्र आशविन मिश्र नाम के युवक ने लिखा है।

- उसनें पत्र में लिखा है कि मैं भाजपा सं. 1008329737 से सदस्य हूं। साथ ही साथ मैं भाजपा आईटी विभाग अमेठी के जिला टीम का सदस्य और अमेठी विधानसभा के सोशल मीडिया के प्रमुख पद पर कार्यरत था।

- 27 फ़रवरी 2017 को लिखित रूप में पत्र भेजकर इन सभी से त्याग पत्र दे दिया।

- अशविन ने लिखा - मैं भाजपा में काम किया इस लिये सविनय निवेदन है कि वर्तमान में तेज़ी से बढ़ती बेरोज़गारी को देखते हुए मेरे माता-पिता मेरे भविष्य को लेकर चिंतन करते रहते हैं। उनकी उम्र भी लगभग 55 वर्ष है। एक मात्र मैं ही उनके सहारे की लाठी हूं। अमेठी नाम मात्र का वीवीआईपी क्षेत्र है क्योंकि न ही यहां उच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था है न ही कोई अच्छा रोज़गार।

पत्र में ये लिखा:

उसनें लिखा है कि कुछ दिन पहले माननीय प्रधानमंत्री जी का एक निजी चैनल पर इंटरव्यू देखा। उनकी कुछ बातें मुझे बहुत अच्छी लगी और रोज़गार तलाश को विराम लगा दिया। मैं उनका हृदय से साधुवाद धन्यवाद आभार प्रकट करना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री जी आपने इतना अच्छा सुझाव दिया किंतु मेरे पास इतनी पर्याप्त धनराशि नहीं है कि एक अच्छी पकौड़े की स्टाल लगाकर अपने घर के साथ अन्य लोगों को अमेठी में रोज़गार देकर उनके परिवार के लिये कुछ मदद कर सकूं। किंतु पिछले कई दिनों से अमेठी के विभिन्न बैंकों के चक्कर लगाते लगाते थक गया वे साफ़तौर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने से मना कर देते हैं।

आपको बता दें कि वायरल पत्र में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पोल खुल गई है। लेटर के अनुसार 'प्रधानमंत्री जी और कई मंत्री बोलते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 करोड़ परिवार को सहायता मिली है, उनको व्यवसाय हेतु ऋण मिला है'। किंतु हमारे साथ-साथ अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अन्य बेरोज़गार युवाओं जो रोज़गार शुरु करने के प्रयास में ऋण हेतु दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं हम मानने को कतई तैयार नहीं की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

अतः आप दोनों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से अपील करना चाहता हूं कि मुझे इन अमेठी की बैंकों से पकौड़ा रोज़गार हेतु ऋण दिलाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story