×

Amethi News: भू माफियाओं से कब्रिस्तान की जमीन भी नहीं सुरक्षित, ग्रामीणों ने DM से लगाई फरियाद

Amethi News: मामला जिले की गौरीगंज तहसील के उमराडीह गांव का है। गांव में हरिजन कब्रिस्तान के लिए आरक्षित भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिए है।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Monika
Published on: 13 April 2022 3:07 PM IST
Amethi News
X

भू माफियों से कब्रिस्तान की जमीन भी नहीं सुरक्षित (फोटो: सोशल मीडिया )

Amethi News: जिले में भूमाफियाओं (Amethi Land Mafia) को सीएम योगी के बुलडोजर का भी भय नहीं रह गया है। बेखौफ भू भूमाफियाओं ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा (illegally occupied land) कर लिए है। राजस्व टीम द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण खाली ना होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट कर सड़क पर आ गया। रीता सिंह की अगुवाई में सैकड़ों महिलाओं ने राजस्व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। कार्यवाही ना होने अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दिया है।

मामला जिले की गौरीगंज तहसील के उमरा डीह गांव का है। गांव में हरिजन कब्रिस्तान के लिए आरक्षित भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिए है। प्रशासन से बार बार शिकायत के बावजूद कब्रिस्तान की जमीन खाली ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश छाया हुआ है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने रीता सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपर जिलाधिकारी को मामले से संबंधित ज्ञापन दिया फिलहाल अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया दिया है।

आरक्षित कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा

ज्ञापन देने के बाद रीता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव के कुल दबंग लोग राजस्व विभाग के लेखपाल से मिलकर हरिजनों के लिए आरक्षित कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर लिए हैं जिसकी शिकायत हम लोगों द्वारा बार-बार प्रशासन से की गई प्रशासन द्वारा नोटिस देने के बाद भी उपरोक्त लोग कब्रिस्तान की भूमि को खाली नहीं किए आज हम लोगों ने मामले से संबंधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को लेकर कार्रवाई की मांग किए हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में गाटा संख्या 874 हरिजन कब्रिस्तान के लिए आरक्षित की गई है।समय रहते कब्रिस्तान की भूमि खाली नही कराई गई तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और जब तक कब्रिस्तान की भूमि खाली नहीं होगी तब तक धरना खत्म नहीं करेगे। वहीँ इस मामले पर एडीएम सुशील कुमार सिंह ने कहां की मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story