×

Amethi News: अमेठी पुलिस पर वसूली का आरोप, रिश्वत ना देने पर युवक की बेरहमी से की पिटाई

Amethi News: अमेठी में आज एसओजी में तैनात सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। मामले से संबंधित एक वीडीओ भी वायरल हो रहा है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 29 July 2022 4:22 PM IST
Amethi News
X

अमेठी पुलिस पर वसूली का आरोप

Amethi News: अमेठी पुलिस (Amethi Police) अवैध वसूली का पर्याय बन गई है। आए दिन लोगों को धमका कर अवैध वसूली के आरोप पुलिस पर लग रहे हैं। जहां कल अमेठी थाने के सिपाही पर तीस हजार वसूली के आरोप लगे थे। वहीं, आज एसओजी में तैनात सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। मामले से संबंधित एक वीडीओ भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडीओ में सिपाही भागते हुए नजर आ रहा है। वहीं, एक ऑडियो भी वायरल है जिसमें एक व्यक्ति पीड़ित की बहन गुड़िया से वीडीओ डिलीट करने की बात कर रहा है।

वायरल वीडियो में 3 लाख रुपए मांगने का आरोप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो थाना कोतवाली के बारा मासी बाजार का बताया जा रहा है । वायरल वीडियो में लोग तीन लाख रुपए मांगने का आरोप लगा रहे है। वहां पर मौजूद लोगों ने जब घटनाक्रम का वीडियो बनाया तो सिपाही भागने लगे। इसके पूर्व कल अमेठी कस्बे के गंगा गंज कस्बे में भी सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि पैसा ना देने पर सिपाहियों ने जम कर पिटाई किया था।

क्राइम ब्रांच पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

क्राइम ब्रांच की टीम (crime branch team) से पीड़ित लोगों ने क्राइम ब्रांच पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भंडारे के कार्यक्रम के लिए चन्दा लेने के लिए कुछ लोग के साथ प्रिंस भी गए थे। तभी रास्ते में क्राइम ब्रांच के सिपाही इमाम और अमरीश गोस्वामी ने प्रिंस को पकड़कर इनकी जमकर पिटाई की और टिकरिया स्थित टावर में बंद करके घर वालों से पैसे की मांग की। वहीं, घर वालों ने पैसे देने के लिए हामी भर लिया और कहा कि कहां आना है तो उन्होंने बताया कि बारहमासी चौराहे के पास आप मिलों पैसे लेकर हम लोग प्रिंस को लेकर आते हैं, तभी सभी परिवार के लोगों ने सिपाहियों को घेर कर प्रिंस को छुड़ा लिया और उनको पैसा नहीं दिया। वहीं, मामले को बिगड़ता देख दोनों क्राइम ब्रांच के सिपाही वहां से भाग निकले।

प्रिंस की पत्नी गुड़िया ने दी ये जानकारी

प्रिंस की पत्नी गुड़िया ने बताया कि हमारे घर पर भंडारे के कार्यक्रम के लिए चंदा लेने गए थे। वहीं, क्राइम ब्रांच के सिपाहियों ने पकड़कर उनको जमकर मारा पीटा और हमारे पति के मोबाइल से फोन करा कर 3 लाख रुपए मांग रहे थे। तो हमने कहा ठीक है देंगे वे आ गए और रुपए पूछने लगे तो हमने पूछा कि किस बात का रुपया दें तो गाली गलौज करने लगे, तब हम लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो लोग भागने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दोनों सिपाहियों ने पकड़ कर टिकरिया टावर में ले की जाकर पिटाई: पीड़ित प्रिंस

पीड़ित प्रिंस ने बताया कि हमको दोनों सिपाहियों ने पकड़ कर टिकरिया टावर में ले जाकर पिटाई की और मेरी सोने की जंजीर और चंदा का 50 हजार रुपए भी ले लिए और बहुत पिटाई की और कहा की तुमको इसमें जेल भेज देंगे। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इला मारन (Superintendent of Police Ila Maran) ने बताया कि मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story