×

Amethi: SOG व पुलिस टीम की स्मैक माफिया पर कार्रवाई, 750 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Amethi: पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ हिरासत में लेने का दावा किया है। हिरासत में लिए गए युवक के पास से पुलिस ने 750 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 19 Aug 2022 6:20 PM IST
Amethi News
X

पुलिस के साथ पकड़ा गया आरोपी। 

Amethi: अमेठी का स्मैक माफिया पुलिस और एसओजी पर भारी पड़ गया है। एसओजी टीम (SOG Team) और पुलिस की फिल्डिंग के बावजूद स्मैक का मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ हिरासत में लेने का दावा किया है। हिरासत में लिए गए युवक के पास से पुलिस ने 750 ग्राम स्मैक बरामद किया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अमेठी जिला स्मैक की बिक्री के लिए बना चर्चा का विषय

जिले में नशा मुक्ति अभियान (drug de-addiction campaign) महज धर पकड़ तक ही सीमित रह गया है। विगत कई महीनों से अमेठी जिला स्मैक की बिक्री के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। विगत दिनों स्मैक मामले को लेकर हम्माद नाम के आदमी की एक ऑडियो वायरल हुई थी। सूत्रों की माने तो ऑडियो वायरल होने के बाद से ही हम्माद पुलिस की रडार पर था। पुलिस और एसओजी टीम ने स्मैक तस्करों को दबोचने के फिल्डिंग किया था। फिलहाल पुलिस और एसओजी टीम (SOG Team) नियत समय पर सुल्तानपुर लखनऊ रोड (Sultanpur Lucknow Road) के जामों तिराहे के पास पहुंच गई। जहां पुलिस ने शिवरतन गंज निवासी अभिषेक तिवारी को 750 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। बरामद स्मैक की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मेरे साथ हम्माद भी था जो मौका पाकर फरार हो गया। हम्माद बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बरसंडा का निवासी है।

पकड़े गए अभिषेक तिवारी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। नशीले पदार्थों की बिक्री के आरोप में पड़ोसी जनपद सहित पुलिस ने तीन बार जेल भेज चुकी है। अब बड़ा सवाल यह है की बार पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद आरोपी के पास से इतनी भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी पुलिस के नशा मुक्ति अभियान पर सवाल खड़ा कर रही है।

750 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार: ASP

पूरे मामले में एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडे (Additional SP Vinod Kumar Pandey) ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ आज अमेठी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जगदीश पुर पुलिस और एसओजी टीम ने अभिषेक तिवारी को 750 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।पकड़े गए अभिषेक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story