×

Amethi News: लकड़ी लदी ट्रैक्टर से टकराई रोड़वेज बस, हादसे में एक दर्जन यात्री घायल

Amethi News: घायलों को इलाज हेतु जगदीश पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 21 Aug 2022 11:14 AM IST
Roadways bus collided with a wooden laden tractor
X

लकड़ी लदी टैक्टर से जा टकराई रोड़वेज बस (image social media)

Amethi News: लखनऊ वाराणसी हाइवे पर रात में बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से शाहगंज जा रही रोड़वेज बस लकड़ी लदी टैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस भीसड़ सड़क हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को इलाज हेतु जगदीश पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल गर्भवती महिला सहित चार लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

जिले के कादूनाला रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के बेचू गढ़ के पास लखनऊ वाराणसी हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर में एक रोड बेज टकरा गई।यह घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। घटना में एक दर्जन के पास यात्री घायल बताए जा रहे है।

घायलों की लिस्ट

घायलों में रोहित पाल पुत्र शिव राम शेरपुर अमेठी, दिनेश पुत्र फूल चंद छतरपुर, रोशनी पुत्र दिनेश छतरपुर,राकेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह जौनपुर, संजीव जैन पुत्र राजकुमार लखनऊ, राहुल पुत्र मुन्ना राम खंडासा अयोध्या, राजकुमार पाठक पुत्र राम मिलन अयोध्या, गोलू पाण्डेय, दिलीप पांडेय बिठूर कानपुर देहात के बताए जा रहे है।जगदीश पुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर 9 लोगों को इलाज हेतु लाया गया।हादसे में घायल गर्भवती महिला सहित चार लोगों को रेफर किया गया है।बाकी अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।फिलहाल घटना में किसी के मौत की जानकारी नहीं मिली है।

डा माघवेंद्र यादव ने बताया कि रात्रि में सड़क हादसे में घायल 9 लोगों को लाया गया था। जिनमे चार गंभीर रूप से घायलों को रिफर किया गया है। बाकी लोगो को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। इसमें एक गर्भवती महिला भी थी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story