TRENDING TAGS :
Amethi News: बनकर तैयार, फिर भी संचालन की राह देख रहा अमेठी का डीडीए भवन
Amethi News: मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और डीडीए ऑफिस भवन बनकर तैयार हो गया है। निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद कार्यदायी संस्था ने मार्च माह में ही विभाग को भवन हैंडओवर करने के लिए प्रपत्र भी सौंप दिया है। बावजूद इसके तैयार भवन संचालन की राह देख रहा है।
Amethi News: लगभग तीन करोड़ की लागत से निर्मित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और डीडीए ऑफिस भवन बनकर तैयार हो गया है। निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद कार्यदायी संस्था ने मार्च माह में ही विभाग को भवन हैंडओवर करने के लिए प्रपत्र भी सौंप दिया है। बावजूद इसके तैयार भवन संचालन की राह देख रहा है।
अमेठी विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताला में किसानों की सहूलियत एवं समृद्धि के दृष्टिकोण से उनके खेतों की मिट्टी के मुताबिक फसल उपज बढ़ाने के लिए समय-समय पर मिट्टी की जांच होना आवश्यक होता है।
किसानों की सहूलियत के लिए ब्लॉक क्षेत्र के गांव ताला भीटा पर 2.99 करोड़ की लागत से मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और डीडीए ऑफिस का निर्माण कार्य पिछले दिनों शुरू कराया गया था।कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड प्रखंड अयोध्या की ओर से भवन तैयार कर मार्च में ही विभाग को हैंड ओवर करने के लिए प्रपत्र सौंप दिया गया है।
किसानों ने किया मांग
बावजूद इसके विभाग की ओर से अब तक कोई प्रक्रिया नहीं की गई है। संचालन शुरू नहीं होने के चलते किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।वही मामले को लेकर किसान नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है।किसान नेत्री गीता गुप्ता ने कहा विभाग की लापरवाही इससे अधिक क्या हो सकती है।जब करोड़ों रुपयों की लागत लगी निर्माण कार्य भी हो गया इसका लाभ किसानों को क्यों नही मिल रहा है।किसान नेता ओमप्रकाश मिश्रा सहित किसान अरुण मिश्रा जगन्नाथ बृजेंद्र आदि किसानों ने जल्द से जल्द लैब चालू कराने की मांग किया है।
संस्था को पड़ रहा अतिरिक्त खर्च
कार्यदायी संस्था के एई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भवन बनकर तैयार हो गया है। मार्च माह में ही विभाग को हैंड ओवर करने के लिए विभाग को प्रपत्र दे दिया गया है। भवन हैंडओवर नहीं होने के चलते सुरक्षा एवं अन्य खर्च संस्था को अतिरिक्त वाहन करना पड़ रहा है।