×

Amethi: कानपुर में हुए बवाल की आंच पहुंची अमेठी, उपद्रवियों ने दिया बोटी-बोटी काटने की धमकी

Amethi: अमेठी में बीती रात मामूली बात को लेकर एक वर्ग विशेष के लगभग डेढ़ दो सौ लोगों ने एक हिंदू परिवार के घर में घुसकर जमकर उपद्रव किया, जिसमें बच्चे सहित 6 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 11 Jun 2022 6:18 AM IST
Amethi News In Hindi
X

पीड़ित परिवार। 

Amethi: कानपुर में हुए बवाल की आंच की लपटे अमेठी तक अपना असर दिखा रही है। बीती रात मामूली बात को लेकर एक वर्ग विशेष के लगभग डेढ़ दो सौ लोगों ने एक हिंदू परिवार के घर में घुस कर जम कर उपद्रव किया, जिसमें बच्चे सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार न्याय ना मिलने पर पलायन करने का मन बना लिया है। मामले पुलिस ने 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले राकेश के बच्चों को मारा पीटा

जिले के अमेठी थाना कोतवाली (Thana Kotwali) अंतर्गत गंगागंज में एक मछली विक्रेता और राकेश अग्रहरी के बीच मामूली बात को लेकर कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले राकेश के बच्चों को मारा पीटा। उलाहना देने पहुंचे राकेश को भी मारा पीटा। राकेश किसी तरह अपने घर पहुंचा तो उक्त लोग सैकड़ों की संख्या एकत्र होकर राकेश के घर में घुस कर उपद्रव किया। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग गली देते समय कानपुर की घटना याद दिला रहे थे। उन लोगों ने जाते जाते कहा कि किसी से बताओगे तो बोटी बोटी काट कर फेंक दूंगा। फिलहाल पुलिस अभी तक मामले की जांच ही कर रही है।


कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए बोटी बोटी काटने की धमकी

पीड़ित राकेश ने बताया कि हम लोग खाना खा कर लेटे थे। हमारी बुआ का लड़का पानी लाने गया, तभी रास्ते में राजू मछली वाले और सत्तू मछली वाले उसका बाल उखाड़ लिए विरोध करने पर घर पर 100 से 150 मुस्लिम पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर उपद्रव किया। महिलाओं के कपड़े फाड़ कर रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। छोटी बेटी का हाथ तोड़ दिया। जान से मारने की धमकी भी दिया है। उसने आगे बताया कि उक्त लोगों ने कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बोटी बोटी काट कर फेंक दूंगा। पीड़ित ने बताया कि सुरक्षा के लिए मेरे घर पर एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।

अमेठी कोतवाल में दो-तीन लोगों को थाने लाया है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपद्रवी खुलेआम घूम रहे हैं। उनको पुलिस का भय नहीं दिखाई दे रहा है। यदि हम लोगों को न्याय नहीं मिलेगा, तो हम लोग दूसरी जगह चले जाएंगे। हम चार-पांच लोग यहां हैं, हम लोगों को आए दिन मुस्लिम पक्ष के लोग मारते पीटते और परेशान करते रहते हैं।

100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूरे मामले में एसएचओ अमेठी उमाकांत शुक्ल (SHO Amethi Umakant Shukla) ने बताया कि मामले में 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।तीन लोगो को जेल भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story