×

Amethi: PWD के अधिशाषी अभियंता की मनमानी, ट्रांसफर होने के बाद भी रिलीव नहीं हुए उर्दू अनुवादक

Amethi: दो दशक से एक ही जगह जमे उर्दू अनुवादक अशफाक अहमद का ट्रांसफर होने के बाद भी अधिशाषी अभियंता अनुवादक को रिलीव नहीं कर रहे है। मामले को लेकर संगठन ने पत्र व्यवहार किया है।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Deepak Kumar
Published on: 5 May 2022 5:29 PM IST
Amethi News In Hindi
X

PWD के अधिशाषी अभियंता की मनमानी के चलते रिलीव नहीं हुए उर्दू अनुवादक।

Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer of PWD) की बड़ी मनमानी सामने आई है। दो दशक से एक ही जगह जमे उर्दू अनुवादक अशफाक अहमद का ट्रांसफर होने के बाद भी अधिशाषी अभियंता अनुवादक को रिलीव नहीं कर रहे है। आखिर कर ट्रांसफर होने के पांच माह बाद भी किसकी कृपा से उर्दू अनुवादक रिलीव नही हो रहे है। मामले को लेकर संगठन ने पत्र व्यवहार किया है।

बताया जा रहा है कि उर्दू अनुवादक अशफाक अहमद (Urdu translator Ashfaq Ahmed) सह प्रधान सहायक प्रान्तीय खण्ड लोनिवी व अन्य कर्मचारियों का 6 जनवरी 2022 में स्थानांतरण मुख्य अभियंता अशोक कुमार (Chief Engineer Ashok Kumar) लो.नि.वी द्वारा किया गया था। लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी उर्दू अनुवादक अशफाक अहमद को कार्यमुक्त नहीं किया गया। जिसके उपरांत अधीक्षण अभियंता सुलतानपुर, अमेठी के वृत पत्र 772(1) जी /12 ई.वी-सु.अ वृत/2022 को पुनः अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लो.नि.वी अमेठी को अनुस्मारक पत्र के माध्यम से स्थानांतरित कर्मचारियों को कार्यमुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए, परंतु अधिशासी अभियंता के पत्रों के निर्देशों को संज्ञान न लेते हुए उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक अशफाक अहमद को आज तक कार्यमुक्त नहीं किया गया। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लो.नि.वि अमेठी (Executive Engineer Provincial Division PWD Amethi) द्वारा लगातार उच्च अधिकारियों के निर्देशों व आदेशों नजरअंदाज व अवमानना किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में रोष है।

बात करने से भाग रहे अधिकारी

इस सम्बन्ध में मिनिस्टीरियल के जिला मंत्री द्वारा भी अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लो.नि.वि अमेठी (Executive Engineer Provincial Division PWD Amethi) से बात की गई परंतु उनके द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया और न ही उर्दू अनुवादक अशफाक अहमद को कार्यमुक्त किया गया। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लो.नि.वि अमेठी (Executive Engineer Provincial Division PWD Amethi) द्वारा कार्यालय में खण्डीय सहायकों के स्वीकृत 23 पदों के सापेक्ष 9 खण्डीय सहायक कार्यमुक्त होने के कारण कार्यमुक्त किये जाने में असमर्थता जताई गई। जबकि कभी भी खण्डीय सहायकों की कमी के दृष्टिगत खण्डीय सहायकों की तैनाती के लिए एक भी पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों से अनुरोध नहीं किया गया है। पिछले 10 माह में 3 खण्डीय सहायकों की स्थानांतरण संस्तुति की गई है।

कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की दिया चेतवानी

इस संबंध में कहा गया है कि अशफाक अहमद उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक का स्थानांतरण भी वर्तमान अधिशासी अभियंता के संस्तुति के आधार पर निजी हित में हुआ है। यदि खण्ड में खण्डीय सहायकों की कमी होने के कारण कार्य बाधित होने की आशंका स्थिति थी तो उक्त कर्मचारियो की संस्तुति किये जाने का कोई औचित्य नहीं था। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लो.नि.वी अमेठी द्वारा 9/05/2022 तक उर्दू अनुवादक अशफाक अहमद को कार्यमुक्त करने के सम्बन्ध में कार्यालय कोई ज्ञापन 9/05/2022 तक नहीं करता है तो समस्त कर्मचारी 10/05/2022 को अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करते हुए जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story