TRENDING TAGS :
Amethi: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
Amethi: जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक महिला का अध जला शव चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई थी।
Amethi: जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक महिला का अध जला शव चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता के हस्ताक्षेप पर जायस पुलिस (Jais Police) ने चिता से शव को उठवा कर पीएम के लिए भेज दिया है।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
मामला जायस थाना क्षेत्र (Jais Police Station Area) के मौलवी कला गांव का है। जहां रामू कोरी की पत्नी गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हों गई। मृत्यु के बाद रामू अंतिम संस्कार कर ही रहा था कि तभी मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता पर से अर्ध जला शव उठाकर पोस्टमार्टम में भेजा है।
पिता ने पति पर हत्या का आरोप लगाया
गुड़िया के पिता अब्दुल हयात ने आरोप लगाया कि परसो पति रात में रामू ने शराब पीने के बाद गुड़िया को मारा-पीटा और जहर खिला दिया। गुड़िया के बच्चे अंकुश व शिवा ने मुझको बताया। मैंने सोचा कि पति-पत्नी में तो लड़ाई होती ही रहती है हम इतना थोड़े जानते थे कि यह हो जायेगा। रात को गुड़िया खत्म हो गई। मुझे इसकी जानकारी हुई तो मैंने 112 पर फोन लगाया। इधर रामू उसको जल्दी फूकने का इंतेजाम करने लगा। जिस पर पुलिस ने पहुंच कर गुड़िया के शव को जलती हुई चिता से बुझा कर उठा कर ले आई है।
अब्दुल हयात ने बताया कि 13 साल पहले रामू मेरी लड़की गुड़िया को बहला-फुसला कर लेकर चला गया था। जिसका मुकदमा हमने यहां कोतवाली में कराया था। उसके बाद से दीवानी में मुकदमा चल रहा था जो हम अभी तक लड़ रहें थे। दो बच्चे होने के बाद फिर हमने मुकदमा उठा लिया था। सोचा कि अब बाल-बच्चे दार हो गये है अब क्या मुकदमा लड़े। जब से मुकदमा उठाया तब से रामू उसको मारना-पीटना शुरु कर दिया। आखिर में उसमे मेरी बेटी को मार ही डाला। मै बस यही चाहता हूं कि इसको इसकी करनी की सजा मिले।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी: थाना अध्यक्ष
थाना अध्यक्ष जायस राकेश सिंह (SO Jais Rakesh Singh) ने बताया कि दोनों लोग बतौर पति-पत्नी कई वर्षो से साथ रह रहे थे। मृतका के पिता का आरोप है कि जहर देकर उसे मारा गया है। शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।