×

अमेठी: अटल जी की याद में हुआ श्राद्ध, लोगों ने मुंडवाया सर

Manali Rastogi
Published on: 28 Aug 2018 10:30 AM IST
अमेठी: अटल जी की याद में हुआ श्राद्ध, लोगों ने मुंडवाया सर
X

अमेठी: शख़्सियत अगर अच्छी हो तो दुनिया में रहकर और दुनिया से गुज़र जानें के बाद भी इंसान लोगों के दिलों में रचता और बसता है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई उन महान शख़्सियतों में एक हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं लेकिन लोग उन्हें अपने-अपने ढंग से याद कर रहे।

गौरीगंज के शाहगढ़ ब्लॉक पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी ज़िले के विधानसभा गौरीगंज के ब्लॉक शाहगढ़ मुख्यालय पर ये बात क़रीब से देखनें को मिली है। यहां सैंकड़ों की संख्या में उनके फालोवर्स जमा हुए। जिन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए हिंदू रीति-रिवाज से श्राद्ध और सभी प्रकार की क्रियाकलाप का आयोजन किया।

सैकड़ों युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने करवाया मुंडन

युवा बीजेपी नेता एडवोकेट रवीन्द्र प्रताप द्विवेदी कपूर ने बताया कि स्व. अटल जी के लिए विधिवत धर्मानुसार श्राद्ध किया गया। लगभग सैकड़ों युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने अपने सर का मुंडन करवाया। जिनमें बीजेपी के कई नेता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story