×

Amethi News: अमेठी में सांड़ को आग से जलाने की कोशिश वीडियो वायरल, पुलिस कर्मी बने रहे तमाशबीन

Amethi News: अमेठी जनपद में मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। तहसील परिसर में सांड़ को घेर कर जलाने और पिटाई करने का लाइव वीडियो सामने आया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 28 Oct 2022 4:58 PM IST
X

अमेठी में गोवंश को आग से जलाने का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मी बने तमाशबीन

Amethi News: अमेठी जनपद में मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। तहसील परिसर में सांड़ को जलाने और पिटाई करने का लाइव वीडियो सामने आया है। वहीं कानून के रखवाले एवं विद्वान अधिवक्ता भीड़ के साथ तमाशा देखते नजर आए। मामले का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के अमेठी तहसील परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति गोवंश को आग की लपटों से जलाने का प्रयास कर रहा है।वहीं बेजुबान गोवंश अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस के जवान भी दिखाई दे रहे है। यह वीडीओ अमेठी तहसील परिसर का बताया जा रहा है। तहसील परिसर में ही उपजिलाधिकारी, सीओ का कार्यालय है। सरेआम इस तरह की घटना के समय अधिवक्ताओं की भीड़ तमाश बीन बनी रही। लोगों में क्रूरता इस कदर दिखाई पड़ी की बचाने के बजाय लोगों ने लाइव वीडियो बनाना उचित समझा। अब पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा सवाल यह है की पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे लोगों को कानून का भय नहीं दिखाई पड़ रहा है।

अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय घटना है। सरेआम एक गोवंश के साथ इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है। इस तरह गोवंश को आग लगाकर जलाने का किया गया प्रयास कत्तई उचित नहीं है।

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामरान ने बताया की मामला संज्ञान में है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अभी हाल में ही कानपुर में गोवंश के मुंह में बम फटने का मामला सामने आया था अभी वह मामला शांत भी नही हुआ था कि अमेठी में सरेआम इस तरह शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है। इस तरह की घटना समाज और पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story