×

पंचायत चुनाव मतगणना कल, प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा

मतगणना स्थल के मेन गेट पर डॉक्टरों की टीम लगाई जाए तथा मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्याशियों एवं एजेंटों की स्क्रीनिंग के उपरांत ही उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाए।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 1 May 2021 6:19 PM IST (Updated on: 1 May 2021 11:24 PM IST)
पंचायत चुनाव मतगणना कल, प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा
X

अमेठी: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अंतर्गत जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 26 अप्रैल को हुए मतदान के उपरांत 2 मई को निर्धारित मतगणना स्थलों पर मतगणना कराई जानी है। जिसको लेकर आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अरूण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने विकासखंड जगदीशपुर अन्तर्गत मतगणना स्थल ए0एच0 इंटर कॉलेज जगदीशपुर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर आवश्यकता अनुरूप टेबल, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मतगणना एजेंटों के प्रवेश/निकास द्वार एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पार्किंग की दूरी मतगणना स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाद पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना स्थलों पर मास्क, सैनिटाइजर, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल के मेन गेट पर डॉक्टरों की टीम लगाई जाए तथा मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्याशियों एवं एजेंटों की स्क्रीनिंग के उपरांत ही उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाए तथा जिन प्रत्याशियों एवं एजेंटो या अन्य लोगों को खांसी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारी हो उनको मतगणना स्थल में प्रवेश ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस चक्र में जिस ग्राम के मतों की गणना हो उसी ग्राम के प्रत्याशियों/एजेंटों को प्रवेश दिया जाए तथा मतगणना समाप्त होने पर उनको बाहर कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी मतगणना स्थलों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मतगणना स्थलों पर मीडिया हेतु मीडिया सेंटर बनाने के साथ ही उनको समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक कर्मचारी को नामित भी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ ना होने दिया जाए। साथ ही किसी भी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सुनील त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री अरुण कुमार ने सभी प्रत्याशियों, मतगणना अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं को सूचित किया है कि मतगणना परिसर में किसी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक गजट, ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ, आग्नेयास्त्र, अस्त्र, शस्त्र, नशीले पदार्थ, बीड़ी, माचिस, सिगरेट, स्याही, रंग, पानी की बोतल आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इसलिये इन सामग्रियों को मतगणना परिसर में साथ लेकर न आयें। उन्होंने बताया है कि मतगणना परिसर में केवल पेन, पेंसिल और सादा पेपर ही ले जाने की अनुमति होगी।

मैनपुरी में मतगणना स्थल के बाहर सख्त कर्फ्यू

पंचायत चुनाव में पहली बार ग्रामीणों का हुजूम मतगणना स्थल पर नहीं दिखेगा। सरकार ने कोरोना को देखते हुये मतगणना स्थल के बाहर सख्त कर्फ्यू लगाने का आदेश प्रशासन को दिया है तो वहीं प्रशासन ने भी पहली बार ग्रामीणों को गांव की सरकार का पूरा हाल और चुनाव परिणाम सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगा।
ग्राम प्रधान, क्षेत्र पचायंत सदस्य एंव जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम की जानकारी आनलाइन अपलोड की जायेगी। मतगणना केन्द्रों पर परिणाम की फींडिग के लिये कम्प्यूटर आपरेटरों की तैनाती की गई है। मतगणना को लेकर शनिवार को पूरे दिन प्रशासन चुनाव परिणाम की तैयारियों को अन्तिम रूप देने में लगा रहा।
कोरोना के कहर को देखते हुये प्रशासन ने ग्रामीणों तक चुनाव परिणाम की जानकारी के लिये अलग इन्तजाम किये हैं। इस बार ग्रामीणों को अपने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एंव जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाामों की जानकारी घर बैठे ही मिलती रहेगी। प्रशासन ने पहली बार चुनाव परिणामों को आनलाइन करने की व्यवस्था की है। जिसके तहत सभी प्रकार के चुनाव परिणामों की जानकारी ग्रामीणों को मिलेगी। इसके लिये कम्प्यूटर आपरेटरों को अलग से जिम्मा दिया गया है।

अयोध्या में प्रत्याशियों के जुलूस पर रोक


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है तथा मतगणना स्थल पर समय से मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं मतगणना कार्मिक उपस्थित होकर मतगणना को 2 मई को प्रातः 8 बजे से शुरू करायें। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी कोई भी जुलूस नहीं निकालेगा। पूरे जिले में धारा 144 लागू है। धारा 144 और कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जायेगा। सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/कण्ट्रोल रूम नम्बर 05278-220380, 222380 है। इनके अलावा विकासखण्ड स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है!




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story