×

अमेठी में युवक को लाठी से पीटा, फिर मारी गोली, तमंचा लहराते भागे हमलावर

अमेठी के महाराज पुर बाजार में अज्ञात हमलावरों ने युवक को लाठी ढंडे से पीटा एवं गोली मार कर घायल कर दिया।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 30 April 2021 8:48 PM IST
अमेठी अंतर्गत महाराज पुर बाजार में अज्ञात हमलावरों ने युवक को लाठी ढंडे से पीटा एवं गोली मार कर घायल कर दिया। अमेठी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
X
हमलावर ने मारी गोली(फोटो-सोशल मीडिया)

अमेठी। थाना कोतवाली अमेठी अंतर्गत महाराज पुर बाजार में अज्ञात हमलावरों ने युवक को लाठी ढंडे से पीटा एवं गोली मार कर घायल कर दिया। अमेठी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत ताला निवासी राहुल सिंह उम्र लगभग 29पुत्र नरेंद्र सिंह अपनी कार से जैसे ही महाराज पुर ग्रामीण बैंक के सामने पहुंचे पहले से वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन लोगों ने कार रुकवा कर पहले गाड़ी में तोड़ फोड़ किया और युवक की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी।

तमंचा लहराते हुए भागे हमलावर

देखते ही देखते किसी ने गोली मार दिया जो उपरोक्त राहुल सिंह के पेट में जा लगी गोली की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई ।गोली की आवाज सुनकर दुकान चिल्लाते हुए दौड़े।तो हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। प्रत्यक्ष दर्शियों में किसी ने मामले की सूचना डायल 112को दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस पी आरवी द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु जिला चिकत्सालय ले जाया गया।उपरोक्त घटना देखते ही देखते जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई जिला चिकत्सालय में सी ओ अमेठी इंस्पेक्टर अमेठी सहित पुलिस के जवान भारी तादाद में पहुंच गए।रोते बिलखते परिजन भी आनन फानन में अस्पताल जा पहुंचे।

हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। ऐतिहात के तौर पर घायल युवक के घर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की छान बीन की जा रही है समाचार लिखे जाने तक तहरीर पुलिस को नही मिली थी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story