×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोलीं- अपनी असलियत जान कर ही चले गए केरल

Amethi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी में गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 31 May 2022 1:55 PM IST
Smriti Irani in Amethi
X

अमेठी में स्मृति ईरानी (फोटो-सोशल मीडिया)

Smriti Irani in Amethi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी (Smriti Irani in Amethi) में गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा । स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के लोगों ने जिस परिवार पर भरोसा जताया था वह परिवार पूरे देश में घूम रहा था।उसने अमेठी वासियों का ध्यान नहीं दिया। असलियत जानने के बाद ही उन्होंने केरल का दामन थाम लिया था।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी (Smriti Irani in Amethi) पहुंची है।उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे बस अड्डा की बात हो चाहे हवाई अड्डा की बात हो। भारतीय जनता पार्टी ने ही कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा यहां बस अड्डे की दरकार है तो तिलोई में भारतीय जनता पार्टी के प्रयास से बस अड्डा दिलवाया। उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि इतने दिन में एक परिवार द्वारा पासपोर्ट कार्यालय का भी स्थापना नहीं कराया गया।


उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जी के प्रयास से अमेठी में पासपोर्ट का कार्यालय बना आज अमेठी में जो भी विकास हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ही कराया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में गरीब कल्याण कार्यक्रम में संबोधन के बाद मंच के पास फरियादियों की लंबी भीड़ लग गई।जहां शिकायतकर्ताओं से शिकायत पत्रों को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बगल में मौजूद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समस्याओं के लिए निर्देश दिया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने अवसर पर कलेक्ट्रेट गौरीगंज में सरकार द्वारा प्रदान की गयी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुई थी।

इसके बाद जयपुरिया स्कूल गौरीगंज में संसदीय क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान व‌ सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित होगी । इसके बाद सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story