×

अमेठी में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर छिड़ा घमासान

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अमेठी में घमासान तेज हो गया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 30 May 2021 5:09 PM IST
The flag
X

बीजेपी और सपा के झंडे की सांकेतिक तस्वीर (फोटो— साभार सोशाल मीडिया)

अमेठी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अमेठी में घमासान तेज हो गया है। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए सत्ता के दुरुपयोग की आशंका जताई है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सदर विधायक की पत्नी शीलम सिंह को प्रत्याशी के रूप में घोषणा करके सारी कयासों पर विराम लगा दिया। वही अभी तक सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल जनपद के एक उद्योगपति को मैदान में उतारने की चर्चा खूब हो रही है।

बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर सदर विधायक राकेश सिंह की पत्नी सीलम सिंह को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। इसी क्रम में आज सदर विधायक राकेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ मेरी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में नामित किया है उस विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा। अमेठी से समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष निश्चित तौर पर ही होगा। उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यदि सत्ता का दुरुपयोग न हुआ तो अमेठी में समाजवादी पार्टी का ही जिला पंचायत अध्यक्ष होगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नौ जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के निर्वाचित हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी के भी नौ जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। दो जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के और जो दो बसपा के हैं। इसके साथ ही एक जिला पंचायत सदस्य जनसत्ता पार्टी का निर्वाचित हुआ है। शेष अन्य सदस्य निर्दलीय के रूप में अमेठी की जनता ने चुना है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विरोध में सभी दल लामबंद होंगे और निर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्यों से बराबर संपर्क किया जा रहा है। सभी सदस्यों ने समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने की इच्छा प्रकट किया है। लिहाजा मुझे कोई संदेह नहीं दिख रहा है।

वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से अभी तक प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल राजनीतिक गलियारे में जिले के एक उद्योगपति का प्रत्याशी के रूप में आने की चर्चा खूब चल रही है। अब देखना होगा कि भाजपा मसाला व्यवसाई राजेश अग्रहरी को मैदान में उताराती है या किसी अन्य पर दांव आजमाएगी।

शीलम सिंह और राजेश मसला होंगे आमने-सामने

राजनीति सूत्रों की मानें तो अमेठी में शीलम सिंह का सीधा मुकाबला भाजपा के मसाला व्यवसाई राजेश अग्रहरी से होगा। राजेश अग्रहरि के ऊपर केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का हाथ है, वहीं शीलम सिंह की चुनावी कमान सदर विधायक राकेश सिंह के हाथ में होगी।

निर्दलीय होंगे किंग मेकर

अमेठी की जनता ने राजनीतिक पार्टियों के अलावा 12 निर्दलीय उम्मीदवारों को जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर विश्वास जताया था। जोड़-तोड़ की गणित में यही निर्दलीय किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story