TRENDING TAGS :
UP के युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरा अवसर, 19 दिसंबर से अमेठी में अग्निवीर भर्ती रैली
Indian Army Agniveer Rally 2023: भारतीय सेना के कर्नल एस.के. मोर ने कहा कि, 'सेना भर्ती रैली पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह सतर्क रहें और दलालों का शिकार ना बने।'
Amethi News: अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Indian Army Agniveer Rally 2023) का आयोजन किया गया है। आगमी 19 दिसंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली 29 दिसंबर तक चलेगी। रैली में प्रति दिन लगभग एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। यूपी के तेरह जिलों के अभ्यर्थियों को रैली भर्ती में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।आठवी और दसवीं पास युवाओं के लिए विभिन्न ट्रेडों में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है।
भारतीय सेना के कर्नल एस.के. मोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, 'सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि, रैली में लगभग प्रतिदिन एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती रैली में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा।
रैली में 13 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
यह भर्ती रैली कक्षा आठ एवं कक्षा दस पास युवाओं को अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है। इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों क्रमशः अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
कर्नल की दलालों से दूर रहने की अपील
भारतीय सेना के कर्नल एस.के. मोर ने कहा कि, 'सेना भर्ती रैली पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह सतर्क रहें और दलालों का शिकार ना बने। किसी अनुचित साधन का सहारा ना लें। अभ्यर्थी भर्ती रैली के दौरान अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित प्रासंगिक दस्तावेज साथ में अवश्य लेकर आए।'
DM ने तैयारियों का लिया जायजा
अग्निवीर सेना भर्ती रैली को लेकर लेकर जिलाधिकारी राकेश मिश्रा (DM Rakesh Mishra) ने बताया कि, 'स्टेडियम में सेना भर्ती रैली को लेकर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली को लेकर जनपद स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।'
एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिले में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ इलामारन (SP Amethi Ilamaran) ने अम्बेडकर स्टेडियम का निरीक्षण किया। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।