×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi Crime News: अमेठी में किशोरी को दबंगों ने घर में घुसकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, 8 आरोपियों के खिलाफ FIR

Amethi Crime News: अमेठी जिले में एक किशोरी को जिंदा जलाकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी पर जवलनशील पदार्थ छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। किशोरी की मौत हो गई।

aman
Report aman
Published on: 26 Oct 2023 4:12 PM IST (Updated on: 26 Oct 2023 4:31 PM IST)
Amethi Crime News
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ पूरे प्रदेश में 'मिशन शक्ति' जैसे अभियान चला रही है, वहीं अमेठी में बेख़ौफ़ दबंगों ने एक किशोरी को घर में घुसकर जिंदा जलाकर मार डाला। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है। प्रशासनिक अमला आरोपियों की धर-पकड़ की तैयारियों में है। जबकि, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

बेखौफ दबंग इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर 5 नामजद और तीन अज्ञात कुल 8 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 302 समेत अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

क्या है मामला?

ये मामला अमेठी के बाजारशुक्ल थाना से महज कुछ दूर पे अंजाम दिया गया। यहां रहने वाले जितेंद्र शुक्ला बुधवार शाम घर के पास ही स्थित बैंक में थे। इसी बीच उनका भतीजा मौके पर पहुंचा और बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है। भतीजे से मिली जानकारी के बाद जितेंद्र घर पहुंचे तो देखा कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी आग में जल रही है। कई लोग घर के पीछे से कूदकर भाग रहे है। आनन-फानन में जितेंद्र अपनी बेटी को लेकर बाजार शुक्ल सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कई थानों की पुलिस मौके पर, 8 के खिलाफ FIR

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हालात बेकाबू न हो जाए इसलिए एहतियातन आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा। पिता की तहरीर पर बाजार शुक्ल थाने में फैजान पुत्र हमीद, प्रिंसिपल पुत्र राम प्रसाद, जावेद अहमद पुत्र जहीर अहमद, राम बहादुर यादव पुत्र रामबरन, गुफरान पुत्र हमीद सहित 3 अन्य के खिलाफ़ धारा- 302 और धारा- 147 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। इस मामले पर बाज़ारशुक्ल एसओ अविनाश चौहान ने बताया कि, पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story