×

Amethi News: दिलावलगढ़ में महासम्मेलन में की मंत्री असीम अरुण ने शिरकत, समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी हुए निलम्बित

Amethi News: समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण अधिकारी व प्रदान सहायक द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 2 April 2025 3:36 PM IST (Updated on: 2 April 2025 6:23 PM IST)
Amethi News: दिलावलगढ़ में महासम्मेलन में की मंत्री असीम अरुण ने शिरकत, समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी हुए निलम्बित
X

दिवालगढ़ में महासम्मेलन में की मंत्री असीम अरुण ने शिरकत   (photo: social media )

Amethi News: राज्यमंत्री असीम अरूण आज तिलोई विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। असीम अरूण ने इस दौरान क्षेत्र का दौरा किया और दिलावलगढ़ गांव में आयोजित महासम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में बीजेपी और बंजारा जाति के लोगों ने मंत्री का स्वागत किया, बंजारा समाज के लोगों ने मंत्री से उनकी जमीन बचाने की अपील की। आपको बता दें कि मंत्री असीम अरूण के अमेठी दौरे से पहले प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण अधिकारी व प्रदान सहायक द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। आपको यह भी बता दें कि जांच का निर्देश मंत्री असीम अरुण ने ही दिया था।

राज्यमंत्री असीम अरुण ने आज अमेठी की तिलोई तहसील के दिलावलगढ़ में जनजाति बारा समाज के महासम्मेलन में शिरकत की तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण अधिकारी व प्रधान सहायक द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का एलान भी किया। मंत्री आज अधिकारियों के साथ विभागीय निरीक्षण भी करेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान बारा समाज के बंजारों ने मंत्री से उनकी जमीन बचाने का आग्रह किया। मंत्री ने बारा समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए और उनके हितों की रक्षा केलिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।

असीम अरुण बोले जल्द ही लोकसभा में भी पेश होगा बिल

अमेठी। यूपी सरकार में राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण ने संशोधित वक्फ बिल पर बड़ा बयान दिया है।राज्य मंत्री ने बुधवार को अमेठी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि संशोधित बिल में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने बिल की उपलब्धियां को गिनाते हुए जल्द ही लोकसभा में बिल पेश होने का दावा किया।

यूपी सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज हम अमेठी के दिलावलगढ़ में मौजूद हैं। हमारा समाज इसको ताकत देने के लिए आज इकट्ठा हुआ। अनुसूचित जाति जन जाति को मजबूत करने पर चर्चा हुई।असीम अरुण ने आगे कहा कि मोदी जी और योगी जी के प्रयास से काफी सुधार हुआ है।सरकार सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों के घर छोटे हैं। गालियां कच्ची हैं। शादी विवाह में बहुत दिक्कत होती है। बहुत जल्द ही एक सत्तर अस्सी लख रुपए का बारात घर बनवाया जाएगा। ताकि लोगों को समस्याओं से सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह तो एक झलक है।सरकार इनको शिक्षित करने के लिए भी विशेष प्रयास कर रही हैं।

असीम अरुण ने वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि वक्फ बिल जो पेश हुआ है।वह क्या कहता है। उसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, वक्फ के निर्णय पर अपील करने के लिए विकल्प रहेगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि इसमें क्या विरोध करने योग्य है। यदि कोई विरोध करने योग्य चीज है भी तो विपक्ष को तार्किक रूप से अपनी बात रखनी चाहिए और चर्चा करनी चाहिए। ताकि सरकार को भी जवाब देने का मौका मिले।

अमेठी में समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी और विभाग के बाबू पर हुई निलंबन की कार्यवाही पर कहा कि जिस प्रकार से योगी जी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही कर रहे है।उसी क्रम में अमेठी में भी जिला समाज कल्याण अधिकारी और बाबू पर कार्यवाही हुई है।दोनों के खिलाफ ऍफ़ आई आर भी हुआ है।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

आपको बता दें कि राज्य मंत्री असीम अरुण अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी में बुधवार को थे। उन्होंने ने एक जन सभा को भी संबोधित किया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story