×

CM Yogi in Amethi: सीएम योगी कोका कोला यूनिट का करेंगे उद्घाटन, सांसद स्मृति ईरानी भी रहेंगी मौजूद

CM Yogi in Amethi Program: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर 30 अक्टूबर को अमेठी आ रहे हैं।योगी आदित्य नाथ औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी में एस.एल.एम.जी.बेवरेजेज प्रा.लि. के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Anant kumar shukla
Published on: 30 Oct 2023 7:00 AM IST (Updated on: 30 Oct 2023 7:13 AM IST)
CM Yogi Adityanath
X

CM Yogi Adityanath (Photo-Social Media)

CM Yogi in Amethi: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर 30 अक्टूबर को अमेठी आ रहे है। जहां वे त्रिसुंडी स्थित कोका कोला की नवीन यूनिट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अमेठी सांसद वा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम को जिला प्रशाशन तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।

यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर 30 अक्टूबर को अमेठी आ रहे हैं। योगी आदित्य नाथ औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी में एस.एल.एम.जी.बेवरेजेज प्रा.लि. के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 12.30 बजे एलडीए इंस्टीट्यू ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, सोराव प्रयागराज पहुंचेगे, जहां मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी उनका स्वागत करेंगे। यहां से 12.45 बजे प्रस्थान कर जाएंगे। 12.50 बजे मेवालाल इण्टर कॉलेज सोराव, प्रयागराज मे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्याश करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 1.50 बजे वहां से प्रस्थान कर जाएंगे। 1.55 बजे एलडीए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज स्थित हेली पैड पहुंचेगें। यहां से 2.15 बजे अमेठी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 2.40 बजे अमेठी के सीआरपीएफ ग्राउण्ड में उतरेंगे। 2.45 बजे त्रिशुंडी औद्यौगिक क्षेत्र पहुंचेगें। यहां पर एलएलएमजी के बॉटलिंग प्लांन्ट का उद्घाटन करेंगे। 3.45 बजे यहां से प्रस्थान कर जाएंगे। 3.50 पर सीआरपीएफ ग्राउण्ड पहुंचेगे। 4.20 अपने ल मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड लखऊ में उतरेंगे। 4.30 बजे कालिदास मार्ग स्थित आवास पर होंगे।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story