×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi News: निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता- डीएम निशा अनंत

Amethi News: जिलाधिकारी ने बुधवार को जामों रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को शेष कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 31 Jan 2024 7:01 PM IST
Amethi News
X

Amethi News (Pic:Newstrack)

Amethi News: नवागत जिलाधिकारी निशा अनंत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ-साथ जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।

डीएम ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बुधवार को जामों रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को शेष कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान फर्नीचर, वायरिंग, लैंड स्पेकिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि छिटपुट कार्य शेष पाए गए। जिलाधिकारी ने आगामी 20 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए।

20 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होनें कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन नवनिर्मित कलेक्ट्रेट से कराया जाएगा। जिसको लेकर फरवरी माह के अंत तक कलेक्ट्रेट को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कक्ष, मीटिंग हाल, न्यायालय कक्ष, संयुक्त कार्यालय, नज़ारत, अभिलेखागार इत्यादि सभी कक्षों का निरीक्षण किया। जो भी कार्य शेष पाए गए उन्हें शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए।

ज्ञातव्य हो कि निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस द्वारा 1777.42 लाख की लागत से कराया जा रहा है। जिसमें कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, डी ब्लॉक के साथ ही कैंटीन एवं शॉप, टॉयलेट ब्लॉक, पंप हाउस, बोरिंग कार्य पंप सहित, ओवरहेड टैंक, गार्ड रूम, फ्रंट बाउंड्री वॉल, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग कार्य, कैंटल ट्रैप आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।

पहली बार मिली है डीएम पद की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि निशा अनंत 2015 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी है। इससे पूर्व वह सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय, उपाध्यक्ष खुर्जा विकास प्राधिकरण बुलंदशहर, मुख्य विकास अधिकारी बदायूं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ तथा असिस्टेंट कलेक्टर रायबरेली के पद पर कार्य कर चुकी है। एक दिन पूर्व मंगलवार को जिला कोषागार में उन्होंने जिला अधिकारी का कार्य भार ग्रहण किया था। निशा अनंत को पहली बार डीएम का जिम्मेदारी मिली है। इसके पूर्व राकेश मिश्रा अमेठी के डीएम थे। शासन द्वारा राकेश मिश्रा का बीते दिनों ट्रांसफर हो गया था।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story