TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi News: 25 अल्ट्रासाउंड केंद्रो का लाइसेंस हुआ निरस्त, अवैध रूप से हो रहे थे संचालित

Amethi News: इन अल्ट्रासाउंड केंद्रो की जांच पूर्व में एसडीएम और स्वास्थ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी।जांच टीम में इन केंद्रों पर काफी खामियां मिली थी।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 26 Sept 2023 8:42 AM IST
Amethi News
X

Amethi News  (photo: social media )

Amethi News: यूपी के अमेठी में जिला सलाह कार समिति ने मानक विहीन अल्ट्रासाउंड केंद्रो पर बड़ी कार्यवाही किया है। समिति द्वारा एक्ट का मानक ना पूरा करने वाले 25 अल्ट्रासाउंड केंद्रो का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।यह अल्ट्रासाउंड केंद्र काफी दिनों से अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।इन अल्ट्रासाउंड केंद्रो की जांच पूर्व में एसडीएम और स्वास्थ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी।जांच टीम में इन केंद्रों पर काफी खामियां मिली थी।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का अनुपालन न करने वाले 25 अल्ट्रासाउंड वा डायग्नोस्टिक केंद्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए। बताते चलें कि पूर्व में उक्त केंद्रों की जांच संबंधित उपजिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई थी।जिसमें जांच के दौरान एक्ट का अनुपालन नहीं पाए जाने पर संबंधित केंद्र संचालक एवं प्रबंधक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया। उसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा उक्त केंद्रों के संचालक एवं प्रबंधकों के साथ बैठक की गई ।जिसमें संबंधित संचालकों एवं प्रबंधको द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का पूर्णतया अनुपालन ना सुनिश्चित किए जाने पर उनके लाइसेंस समिति द्वारा विचारोपरांत निरस्त किए गए।

25 अल्ट्रासाउंड केंद्रो का लाइसेंस हुआ निरस्त

जिन केंद्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए उनमें संध्या अल्ट्रासाउंड सेंटर वार्ड नंबर 16 वलीपुर खुर्द निकट रेलवे क्रॉसिंग गौरीगंज, न्यू लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर निकट सीएससी जामों, तेजस अल्ट्रासाउंड सेंटर असैदापुर गौरीगंज, निखिल अल्ट्रासाउंड सेंटर मुंशीगंज, अमेठी अल्ट्रासाउंड सेंटर ककवा रोड अमेठी, लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर मुंशीगंज, रामगंज डायग्नोस्टिक सेंटर रायपुर रामगंज, अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर अंतू रोड निकट आरआरपीजी डिग्री कॉलेज अमेठी, समृद्धि अल्ट्रासाउंड सेंटर रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज भादर के सामने, केयर इमेजिंग सेंटर वार्ड नंबर 8 मुसाफिरखाना, श्रीराम अल्ट्रासाउंड केंद्र जगदीशपुर, डॉ असलम अल्ट्रासाउंड सेंटर निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, रागिनी डायग्नोस्टिक सेंटर उतेलवा रोड नंबर 4 जगदीशपुर, अपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर निकट सीएचसी मुसाफिरखाना, सेवा अल्ट्रासाउंड सेंटर जलालपुर, तिवारी रोड जगदीशपुर, मेसर्स नवजीवन डायग्नोस्टिक सेंटर मुसाफिरखाना, सना डायग्नोस्टिक सेंटर जायस, अरमा हॉस्पिटल निकट पेट्रोल पंप इन्हौना तिलोई, अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर निकट सीएचसी फुरसतगंज, उजाला अल्ट्रासाउंड सेंटर रायबरेली रोड इन्हौना, पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर निकट पीएचसी जायस, न्यू श्रीराम अल्ट्रासाउंड सेंटर मेन चौराहा इन्हौना, सन डायग्नोस्टिक सेंटर राज भवन रोड तिलाई बाजार तिलोई, बाबा लक्ष्मण प्रसाद हॉस्पिटल फुंदनपुर बाजार शुकुल, अपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर रोड नंबर 1 बीएचईएल जगदीशपुर के नाम शामिल हैं।

अभियान चला कर अवैध सेंटरों पर होगी कार्यवाही

बैठक में जिलाधिकारी ने एक्ट का पालन न करने वाले ऐसे सभी केंद्रों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।इतनी बड़ी कार्यवाही होने से जिले में अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story