×

Amethi News: अमेठी में रेलवे स्टेशन परिसर में नमाज अदा करने का वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी नेताओं में आक्रोश

Amethi News: बीजेपी नेताओं ने इस तरह सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले में कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 7 Jan 2025 10:08 PM IST (Updated on: 7 Jan 2025 10:10 PM IST)
Video of offering prayers at railway station premises in Amethi goes viral, BJP leaders angry
X

अमेठी में रेलवे स्टेशन परिसर में नमाज अदा करने का वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी नेताओं में आक्रोश- (Photo- Social Media)

Amethi News: यूपी के अमेठी में रेलवे स्टेशन परिसर में नमाज अदा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो गुरु गोरख नाथ धाम रेलवे स्टेशन परिसर का बताया जा रहा है। जिले के बीजेपी नेताओं ने इस तरह सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले में कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में कार्यवाही के लिए जीआरपी को निर्देशित किया गया है।

नमाज अदा करने का वीडियो वायरल

जिले में सार्वजनिक स्थल रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति द्वारा नमाज अदा करते हुए एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को जिले के गुरु गोरख नाथ धाम रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन के द्वार के समीप नमाज अदा कर रहा था। नमाज अदा करने के दौरान किसी ने वीडीओ बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।बताया जा रहा है कि मां बेल्हा देवी धाम से चलकर दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के पूर्व दो लोगों ने गेट पर नमाज अदा किया।

वही वीडियो वायरल होते ही सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा करने को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है।जिले बीजेपी मीडिया प्रभारी चंद्र मौली सिंह ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि :हम लोगों को नमाज अदा करने पर कोई एतराज नहीं है। जब सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा करने पर प्रतिबंध है तो इस तरह नमाज अदा करना गलत है।" जहां यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ समाज में सौहार्द बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो वहीं इस तरह के लोग सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए इस तरह के कृत्य कर रहे है। उन्होंने इस तरह नमाज अदा करने पर नाराजगी जताते हुए सरकार से कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है।

वहीं बीजेपी नेता अंशू तिवारी ने कहा कि ये लोग सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए सार्वजिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे है। यह बहुत ही अफसोस जनक है। उन्होंने इस पर खेद व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग किया है।

अमेठी पुलिस ने कार्रवाई के लिए जीआरपी को किया निर्देशित

गुरु गोरख नाथ धाम रेलवे स्टेशन के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मधुकर कुमार ने बताया कि इस तरह नमाज अदा करने की जानकारी हमे हाल ही में हुई है। हम लोग ड्यूटी छोड़ कर जा नहीं पाते हैं। हम लोग अपने काम में बिजी होने के चलते इसकी जानकारी नहीं कर पाए। वहीं पूरे मामले में अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में कार्यवाही के लिए जीआरपी को निर्देशित किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story