×

Amethi News: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी

Amethi News: अमेठी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडा फोड़ करते हुए आधा दर्जन अवैध शस्त्र एवं आधा दर्जन से अधिक अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र,कारतूस सहित निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 14 Feb 2025 6:27 PM IST
Amethi News
X

Police busted an illegal arms factory four accused arrested (Photo: Social Media)

Amethi News: अमेठी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडा फोड़ करते हुए आधा दर्जन अवैध शस्त्र एवं आधा दर्जन से अधिक अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र,कारतूस सहित निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।मोहन पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।

चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया गया

पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार शुक्रवार को मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के उसरी से फूला मार्ग पर बाग में बनी कोठरी में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़ किया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी करते हुए चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पूछने पर अभियुक्तों की पहचान राघवेन्द्र सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासी रायपुर टोड़ी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी सुब्बा का पुरवा मजरे मधूपुर उमरबल थाना जगदीशपुर, पंकज कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम कनपुरिया मजरे मधूपुर थाना जगदीशपुर, अंकित उर्फ संतोष पुत्र जयलाल निवासी खानापुर चपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई।

बरामद हुआ ये सामान

मौके से गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के कब्जे से तीन निर्मित व 3 अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए। साथ ही सात निर्मित बैरल, 2 जिंदा कारतूस, 1 ब्लोअर, 1 छोटा सिलेंडर, एक ड्रिल मशीन, हथौड़ा, कटर, आरी, 6 आरी ब्लेड, लोहे का रेगमाल, ​​पेचकस, बेंच वाइस रॉड, 33 स्प्रिंग, लोहे के तार का बंडल, पंच, स्क्रू, छेनी आदि भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।

पुलिस को अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर देशी तमंचा व अद्धी बनाने व बेचने का काम करते है । अवैध शस्त्र बनाने के बाद यही बाग में झाड़ियों में गड्डा खोदकर दबा देते है। मौका पाकर बेच देते है । बरामदगी के आधार पर चारो अभियुक्तों को थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story