Amethi News: सपा विधायक ने अखिलेश यादव से राम जी लाल सुमन को पार्टी से बाहर करने की मांग

Amethi News: सपा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के ऊपर दिए गए बयान पर शनिवार को प्रतिक्रिया जारी करते हुए गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सभा सांसद राम जी लाल सुमन को महापुरषों पर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 12 April 2025 1:01 PM IST
Amethi News: सपा विधायक ने अखिलेश यादव से राम जी लाल सुमन को पार्टी से बाहर करने की मांग
X

SP MLA Rakesh Pratap Singh  (photo: social media  )

Amethi News: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा के राज्य सभा सांसद राम जी लाल सुमन को लेकर बड़ा बयान दिया है। राकेश प्रताप सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से राम जी लाल सुमन को पार्टी से निकालने की मांग किया है।उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को इस तरह बयान नही देना चाहिए। राम जी लाल सुमन को तत्काल माफी मांगना चाहिए।

सपा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के ऊपर दिए गए बयान पर शनिवार को प्रतिक्रिया जारी करते हुए गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सभा सांसद राम जी लाल सुमन को महापुरषों पर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा उस बयान को जितनी भी निंदा की जाए उतना ही कम है। उन्होंने राणा सांगा को भारत की आत्मा बताते हुए कहा कि किसी सदन और संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।

गुंडे को गुंडई की भाषा से ठीक करने की बात

यदि राम जी लाल सुमन माफ़ी ना मांगे तो अखिलेश यादव को इन्हे पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। एक सवाल के जवाब में सपा विधायक ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा हुआ कोई राजनेता यदि गुंडे की बात कर रहा है तो गुंडे को गुंडई की भाषा से ठीक करने की बात कहना बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि संविधान हाथ में लेकर लोकतंत्र की बात करने वाले व्यक्ति जब ऐसी बात करते हैं। इनसे क्या उम्मीद करनी चाहिए।

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग हनुमान जन्मोत्सव तो बहुत दिनों से मनाते थे पर इस बार कुछ खास तरीके से हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है l प्रभु हनुमान जी की कृपा से मेरे मन में विचार आया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 8:00 बजे पूरी दुनिया में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया जाए। मेरा लक्ष्य था कि इसमें लगभग 10 करोड लोग जुड़े लेकिन इसमें करोड़ों लोग जुड़े। दुनिया के कई देशों से और देश के कई प्रांतों से लोगों ने वीडियो बनाकर भेजा। उन्होंने आगे कहा कि आम जनमानस के साथ-साथ संत समाज और कई पीठाधीश्वरों द्वारा भी बयान जारी करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सनातन एकता और सनातन की शक्ति का एहसास पूरी दुनिया में करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया।

आपको बता दें कि गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इस अवसर पर इलाके के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story