×

Amethi News: अमेठी में झोपड़ी में सो रहे सात माह के दुधमुहे बच्चे की जलकर मौत

Amethi News: बच्चा सो रहा था, अचानक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और झोपड़ी तेजी से जलने लगी। जिससे झोपड़ी के अंदर सो रहा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 14 Feb 2025 10:31 PM IST
Amethi News, Burn Case, Newborn Child, Amethi News Today, Amethi News in Hindi, Amethi Latest News, Amethi Samachar, Amethi Ki Taza Khabar, Amethi Samachar in Hindi, Amethi Crime, Amethi  Police, Amethi Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Amethi ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

अमेठी में झोपड़ी में सो रहे सात माह के दुधमुहे बच्चे की जलकर मौत (Photo- Social Media)

Amethi News: यूपी के अमेठी में एक दुधमुहा बच्चे के जिंदा जल कर दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।यह हादसा उस समय हुआ जब सात माह का बच्चा झोपड़ी में सो रहा था।अचानक झोपड़ी में आग लग गई। इस समय उसके परिजन खेत में काम कर रहे थे।जब तक लौट कर तब तक बच्चा झुलस गया था। बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के भैद दपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां झोपड़ी में सो रहा बच्चा झोपड़ी में आग लगने से बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि भैदपुर गांव के निवासी राम केवल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत पर काम करने गए थे। घर में अपने सात माह के बच्चे को अकेले छोड़ दिया था।

इलाज के दौरान बच्चे की मौत

बच्चा सो रहा था, अचानक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और झोपड़ी तेजी से जलने लगी। जिससे झोपड़ी के अंदर सो रहा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन बच्चे को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान देर शाम बच्चे की मौत हो गई।

बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। झोपड़ी में आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका।फिलहाल अस्प्ताल के मेमो के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी।

मुवावजा राशि देने के निर्देश

पूरे मामले में एसडीएम मुसाफिर खाना पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर भेज दी गई है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शासन की मंशा के अनुरूप मुवावजा राशि देने के लिए निर्देशित किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story