×

Amethi News: मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर लौट रहे सपा नेता की सड़क हादसे में मौत

Amethi News: विद्युत चोरी थाना के पास खड़ी एक कार का अचानक गेट खुला जिससे आनंद वर्मा अनियंत्रित होकर गेट से टकराने के बाद बीच सड़क गिर गए।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 22 Nov 2024 3:52 PM IST
Amethi News
X

Amethi News

Amethi News: बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जहां सपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर बाजार की तरफ जा रहे थे।अचानक बाइक सवार सपा नेता आनंद वर्मा एक कार से टकरा गए।बताया जा रहा है कि कार का का गेट खुलने से सपा नेता की बाइक कार से टकरा गई। पीछे से आ रही एक कार उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई।हादसे में सपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सपा नेता को सपा कार्यकर्ताओं ने एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विद्युत चोरी थाना के पास एक सड़क हादसा हो गया।जहां आज दोपहर पास में स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर अमेठी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद वर्मा बाइक से गौरीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे।तभी विद्युत चोरी थाना के पास खड़ी एक कार का अचानक गेट खुला जिससे आनंद वर्मा अनियंत्रित होकर गेट से टकराने के बाद बीच सड़क गिर गए।तभी सुल्तानपुर से रायबरेली तरफ जा रही तेज रफ्तार कर उन्हें रौंदते हुए फरार हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे और आनंद वर्मा को लेकर पास के ही एक निजी अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के परिजन में मौके पर पहुंच गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story