×

Amethi News: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

Amethi News: स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 25 Dec 2024 1:40 PM IST
Amethi News: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल
X

अमेठी में सड़क हादसा  (photo: social media )

Amethi News: अमेठी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया।जिसमें एक युवक की मौत हो गई।हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

जिले के मुंशीगंज क्षेत्र के सराय खेमा गांव के पास मंगलवार की रात एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। इस हादसे में 25 वर्षीय छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अरविंद और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान

मुंशीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया मृतक की पहचान छोटे लाल 25 के रूप में हुई है। जबकि घायल अरविंद और मनोज को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई जारी है। पिकअप वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story