TRENDING TAGS :
Amethi News: बिजली विभाग ने पेड़ को बना दिया पोल, दौड़ा दी ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन
Amethi News: जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए मध्यांचल विद्युत निगम ने जुगाड़ की हद पार कर दी है। गांवों में ग्यारह हजार वाली हाईटेंशन की लाइन को भी पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर बांधना शुरू कर दिया है।
Amethi News: जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए मध्यांचल विद्युत निगम ने जुगाड़ की हद पार कर दी है। गांवों में लो टेंशन की लाइन को पेड़ों पर बांध कर निकालने के बाद अब ग्यारह हजार वाली हाईटेंशन की लाइन को भी पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर बांधना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पूर्व शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद पेड़ सूख गया। इसके बाद भी विभाग के कर्मचारी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद भी समस्याओं के समाधान की कोई पहल नहीं हुई है। इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ललित कृष्णा ने कहा कि गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिले में हाईटेक विद्युत विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां दखिनवारा विद्युत उपकेंद्र के सामने जगदीशपुर रोड स्थित कृष्णा नगर बाजार में पेड़ में इंसुलेटर लगाकर ग्यारह हजार की हाई-वोल्टेज विद्युत लाइन दौड़ा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि जब लाइन बन रही थी तब से ऐसा करने पर मना किया गया। पेड़ हरा था एक बार आग लग गई पेड़ सूख गया। फिर भी विभाग के कर्मचारी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते है। इसी रास्ते से होकर आसपास के लोगों का आवागमन होता है। जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है। यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय ग्रामीण दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 हजार की हाई वोल्टेज लाइन से बड़ी समस्या बनी हुई है। हम लोग हमेशा आते-जाते रहते हैं। बच्चे भी आते जाते रहते हैं। अगर कभी करंट उतर जाए तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अभी एक महीना पहले पेड़ में आग लग गई थी। हाईटेंशन तार की वजह से पेड़ जल गया है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फिर भी विद्युत विभाग की लापरवाही यह है कि हरे पेड़ और सूखे पेड़ पर इंसुलेटर लगाकर 11 हजार की हाई वोल्टेज लाइन चलाई जा रही है। जब यह लाइन बन रही थी।
तब लोगों ने कर्मचारियों और अधिकारियों से शिकायत भी की थी यह लाइन सही कर दी जाए लेकिन इस पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। यहां बगल में ही 100 मीटर पर पावर हाउस है और इतनी बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि यह लाइन खंभा और तार लगाकर सही तरीके से बना दी जाए। जिसे बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं अधीक्षण अभियंता अमेठी ललित कृष्णा से बात करने पर उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिली है। यह निश्चित रूप से गलत है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से इसे सही कराया जाएगा और ऐसा भविष्य में न हो इसके लिए निर्देशित भी किया जाएगा।