×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi News: अमेठी में दो ओवर ब्रिज के साथ बनेंगे आठ अंडर पास! केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री से की मुलाकात

Amethi News: केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अमेठी के विकास एवं रेलवे की समस्याओं को लेकर चर्चा की।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 7 Dec 2023 10:05 AM IST (Updated on: 7 Dec 2023 10:06 AM IST)
Amethi News
X

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (सोशल मीडिया)

Amethi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के आम जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने अमेठी में दो रेलवे ओवरब्रिज और आठ अंडर पास के निर्माण के लिए रेल मंत्री से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने गौरीगंज, अमेठी, निहालगढ़ एवं मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशनों पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की। जिस पर रेल मंत्री ने केंद्रीय मंत्री की मांगों पर आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी गौरीगंज निहाल गढ़ मुसाफिरखाना व अन्य स्टेशनों पर एक्सप्रेस व राजधानी सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव ना होने से लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अमेठी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव अमेठी में होना चाहिए। जिस पर रेल मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि यथाशीघ्र स्वीकृति एवं ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पोस्ट करते हुए आगे लिखा है कि अमेठी में प्रस्तावित इन रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के विकास से रेल-तंत्र सशक्त होगा एवं यात्रियों के समय की बचत होगी।

गौरतलब है कि अमेठी जिले के गौरीगंज, निहालगढ़, मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशनों पर शताब्दी वा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव होने से अमेठी सहित पड़ोसी जनपद के लोगों को इन ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा। ट्रेनों के ठहराव ना होने से लोगों को लखनऊ वा इलाहाबाद जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता था। बता दें कि इसके पूर्व भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजधानी ट्रेन का अमेठी में ठहराव किए जाने की मांग किया था। यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने जिले के कई रेलवे स्टेशनों के नाम परिवर्तित किए जाने के लिए भी रेल मंत्री को पत्र लिख चुकी है। इस तरह स्मृति ईरानी आए दिन अमेठी के लोगों की समस्याओं को लेकर फिक्रमंद दिखाई देती है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story